अमित शुक्ला
उन्नाव। आज पाकिस्तान द्वारा विंग कमांडर अभिनंदन को पंजाब के अटारी सीमा पर सौंपे जाने पर जहाँ देश में बेहद उत्साह है वही अभिनंदन की बहादुरी के चर्चे भी पूरी दुनिया में है। इसी क्रम में उन्नाव के बड़े चौराहे पर आज हिन्दू जागरण मंच के सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने भी ढोल नगाड़ो,आतिशबाजी कर खूब जश्न मनाया। इस अवसर पर मंच के प्रान्तीय मंत्री एवं प्रभारी विमल द्विवेदी ने कहा की मोदी सरकार की जबरदस्त कूटनीति के चलते पाकिस्तान दूसरे दिन ही विंग कमांडर को सौंपने को राजी हुआ है नही तो कारगिल युद्ध के समय कैप्टन सौरभ कालिया के साथ क्या हुआ था यह देश भूला नही है। तब भी जेनेवा कन्वेंशन था लेकिन आतंकी देश ने इसका सम्मान नही किया था साथ ही उन्होंने कहा विंग कमांडर ने भारतीय सेना के पराक्रम को पूरी दुनिया के सामने प्रदर्शित किया चाहे मिग 21 से F-16 को मार गिराना हो या दुश्मन फौज की गिरफ्त में आने से पहले महत्वपूर्ण कागज खा जाना हो और बेख़ौफ़ होकर दुश्मन की नजर में नजर डाल कर बात करना हो।
इस दौरान जिलाध्यक्ष अजय त्रिवेदी, महामंत्री विष्णु गुप्ता, नगर अध्यक्ष विकास सिंह सेंगर, नगर महामन्त्री धर्मेन्द्र शुक्ला, युवा प्रभारी मनीष अवस्थी, नगर मन्त्री शुभम कनौजिया, मोना पाण्डेय, विवेक तिवारी, सुधा अवस्थी, शोभा पाण्डेय, आशुतोष पाण्डेय, दीपकतिवारी, अमित मिश्रा, अभिषेक, सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।