गाजियाबाद हिंडन नदी में रविवार को बहते मिले सात गोवंश का अंतिम संस्कार नगर निगम ने हिन्दू रीति रिवाज से करा दिया ।
नगर आयुक्त श्री दिनेश चंद्र बताया कि इन्हे किसी व्यक्ति ने सूचना दी थी कि हिंडन नदी में कही पीछे से गोवंश बह कर आ रहे हैं। सूचना प्राप्त होते ही नगर आयुक्त ने नगर निगम के अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार और नगर स्वास्थ्य अधिकारी वी. पी. शर्मा को निर्देशित किया कि प्राप्त सूचना सत्य पाये जाने पर गोवंश को हिंडन नदी से निकालकर हिंदू रीति-रिवाज से अनुसार उनका अंतिम संस्कार करा दिया जाये।
इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार और नगर स्वास्थ्य अधिकारी वी. पी. शर्मा मौके पर पहुंचे और पुलिस प्रशासन की मद्द से हिंडन नदी में रेलवे लाइन पार से 07 गोवंश को निकलवाकर हिंदू रीति-रिवाज से अनुसार उनका अंतिम संस्कार कराया गया।