मेरठ,)। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में कमेला रोड स्थित ताज पैलेस में रविवार की आधी रात को छेड़छाड़ का विरोध करने पर बसपा नेता के भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोपित हथियार लहराते हुए फरार हो गया। रात में ही आरोपित को पकड़े की मांग को लेकर परिजनों ने पुलिस का घेराव किया। पुलिस ने आरोपित की तलाश में रात में ही दबिश दी, लेकिन वह हाथ नहीं आया। पुराना कमेला रोड स्थित ताज पैलेस में इस्लामाबाद निवासी साबिर की बेटी का निकाह समारोह था। रविवार की आधी रात को महिलाएं खाना खा रही थीं। इसी बीच आशी उर्फ कोरमा नामक बदमाश महिलाओं के बीच आकर खाना खाने लगा और छेड़छाड़ शुरू कर दी।
निकाह समारोह में आए बसपा नेता व पूर्व पार्षद अल्ताफ के भतीजे मसारिब पुत्र गुलजार निवासी इस्लामाबाद ने इसका विरोध किया। इस पर आशी ने उसे चांटा मार दिया। इसे लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। आशी वहां से थोड़ी देर में आकर मुसारिब को मारने की बात कहकर चला गया। थोड़ी ही देर में आशी आया और मुसारिब के सीने से सटाकर गोली मार दी। गोली चलते ही समारोह में भगदड़ मच गई। आनन-फानन में कुछ लोग मुसारिब को लेकर जगदंबा अस्पताल पहुंचे, जहां पर डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह दो थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। परिजनों ने पुलिस को घेरकर हंगामा शुरू कर दिया। आरोपित के परिजन रात में ही फरार : रात में ही मुसारिब के परिजन आरोपी आशी के घर पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। इससे पहले ही आरोपी के परिजन घर में ताला लगाकर फरार हो चुके थे।
युवा सेवा समिति के अध्यक्ष बदर अली ने परिजनों से आरोपी के खिलाफ लिसाड़ी गेट थाने में तहरीर दिलवाई। सीओ कोतवाली दिनेश शुक्ला का कहना है कि मौके पर सीसीटीवी कैमरे की रिकाॅर्डिंग खंगाली जा रही है। बताया जाता है कि 15 दिन पहले भी आशी का मुसारिब के भाई अजहर से डीजे पर डांस करने को लेकर विवाद हो गया था। तभी से आशी बदला लेने की फिराक में था। जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।