सेना की कार्रवाई पर विपक्ष की सियासत जारी, अब मायावती ने बोली ये बड़ी बात…

लखनऊ, । जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के बालाकोट पर वायुसेना की कार्रवाई के सबूत मांगे जाने को लेकर विपक्ष की सियासत जारी है। अब बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने एयर स्ट्राइक को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर वायुसेना के हमले में आतंकियों के बारे जाने पर प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाए।

मायावती ने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह डंका पीट रहे हैं कि वायुसेना के हमले में 250 आतंकी मारे गये हैं जबकि क्रेडिट लेने के लिये हमेशा आतुर इनके गुरु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरी तरह से चुप्पी साधे हुये हैं क्यों? उन्होंने कहा कि आतंकी मौत के घाट उतारे गये अच्छी बात है, लेकिन प्रधानमंत्री की लम्बी चुप्पी का रहस्य क्या है? बसपा सुप्रीमो ने कहा कि वैसे तो 130 करोड़ भारतीय जनसंख्या में से अधिकतर गरीबों, मजदूरों, किसानों आदि को विकास का सही लाभ नहीं मिलने से देश चिन्तित है।

फिर भी जीडीपी विकास दर पिछले 19 महीने के मुकाबले सबसे कम मात्र 6.6 प्रतिशत रहने पर अब चुनाव के समय में इस पर पीएम का जवाब व जुमलेबाजी क्या होगी? अर्ध-सैनिक बलों के जवानों को तत्काल मिले शहीद का दर्जा-अखिलेश उधर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि सरकार से अपील है कि पुलवामा में बलिदान देने वाले अर्ध-सैनिक बलों के जवानों को तत्काल ‘शहीद’ का दर्जा दे, जिससे उनके परिजनों को हर सम्भव सहायता मिल सके। वहीं उन्होंने कहा कि भाजपा सैनिकों के बलिदान के नाम पर चुनावी राजनीति न करे और न ही सेना के प्रतीकों व सैनिकों का प्रचार सामग्री में इस्तेमाल करे।

अखिलेश इससे पहले भी कह चुके हैं

भाजपा के लोग सेना की वर्दी पहनकर चुनावी सभाओं और यात्राओं पर निकल रहे हैं। इसके लिए भाजपा को सेना और देश से माफी मांगनी चाहिए। भारतीय सैनिकों ने किया शिव तांडव-योगी आदित्यनाथ वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय सैनिकों की तारीफ करते हुए कहा है कि आतंकवादी प्रेम की भाषा नहीं समझते इसलिए भारतीय सैनिकों ने सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए शिव तांडव किया। देश की सरहद पर सेना दुश्मनों को करारा जवाब दे रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेना को फैसले लेने की छूट दी तो देश के बहादुर सैनिकों ने पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए।

गौरतलब है कि बालाकोट एयर स्ट्राइक और उसके बाद उठ रहे सवालों पर वायु सेना प्रमुख बीएस धनोआ अपनी बात पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं। उन्होंने कहा है कि ऑपरेशन में कितने आतंकी मारे गए ये गिनना हमारा काम नहीं है। एयर फोर्स ने सफलतापूर्वक टारगेट को हिट किया। अगर हमने जंगल में स्ट्राइक की होती तो पाकिस्तान को जवाब देने की क्या जरूरत थी।