क्षेत्र के 8 हजार ग्रामीणो का किया जायेगा 5 लाख तक मुफ्त ईलाज
अमित शुक्ला
उन्नाव। क्षेत्रीय भाजपा विधायक बम्बालाल दिवाकर ने सीएचसी मे आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजनान्तर्गत पाँच लाख रुपए तक का मुफ्त ईलाज प्राप्त करने के लिये लाभार्थियो को प्लास्टिक कार्ड वितरित किये इस योजना से क्षेत्र के करीब 8 हजार से अधिक गरीब ग्रामीण लाभ उठा सकेगे। विधायक ने सभी लाभार्थियो को इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ लेने की अपील की। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री ने गरीब ग्रामीणो के लिये तमाम योजनायेंं शुरू की है और उन्होंने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ से इन योजनाओ का लाभ लाभार्थियो को दिलाने की अपील की।
विधायक बम्बालाल दिवाकर ने सीएचसी मे पीएम जन आरोग्य योजनान्तर्गत लाभार्थियो को प्लास्टिक कार्ड वितरित किये। इस योजना के अन्तर्गत क्षेत्र के करीब 8 हजार 147 लाभार्थियो को इसका लाभ मिलेगा जिन्हे 1350 रोगो का मुफ्त ईलाज 5 लाख रुपए तक किया जायेगा। जिसके लिये जिले के जहाँ 11 सरकारी अस्पतालो को जिम्मेदारी दी गई है वही 19 निजी प्राइवेट अस्पतालो को चुना गया है जो रोगियो का मुफ्त ईलाज करेगे। इसके अलावा पीएम सुरक्षित मातृत्व योजनान्तर्गत प्रथम प्रसव मे मिलने वाले 6 हजार रुपए के 1800 लाभार्थी प्रसूताओ को लाभान्वित किया गया है। इसी तरह श्रम योगी माँ धन योजना मे 97 आशा व सन्गिनी का रजिस्ट्रेशन कराया गया।
विधायक ने पीएम जन आरोग्य योजना के लाभार्थियो को जहा कार्ड बितरिट किये वही गर्भवती महिलाओ को फल वितरित किये। उन्होने स्वास्थ्य सम्बंधी शासन द्वारा संचालित योजनाओ का लाभ लेने की अपील की और जन हितकारी जन लाभकारी व कल्याणकारी योजनाओ का बखान किया । उनका कहना था कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने जनता के लिये जितना काम कम अवधी मे कर दिया उतना 70 सालो मे गैर भाजपा सरकारो ने नही किया।
इस अवसर पर प्रभारी ललित, वीपीएम सचिन दिक्षित आयुष्मान नोडल अमन कुशवाहा, मातृत्व नोडल पंकज, डा कौशलेन्द्र, डा शफीक, डाअरबिंद, डा प्रतिभा, डा इकबाल, महेंद्र, शैलेंद्र, संजय, स्वाती, समेत राजू सिंह चौहान, राम विमल रिन्कू, लाले गौड, पिन्नू आदि लोग मौजुद रहे।