बैंक जा रहे पेट्रोल पंप व्यवसायी से बाइक सवार बदमाशों ने लूटा कैश, विरोध करने पर मारी गोली

अमित शुक्ला 
हसनगंज, उन्नाव। कोतवाली हसनगंज क्षेत्र में कार से बैंंक कैश जमा करने जा रहे पेट्रोल पंप मालिक के पुत्र से अपाचे बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर आठ लाख कैश लूट कर फरार हो गए जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। खबर मिलते ही आनन-फानन पुलिस इंस्पेक्टर ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू की। लूट की सूचना पर एस पी व ए एस पी फील्ड यूनिट ने पहले घटना स्थल पर पहुंचने के साथ साथ पेट्रोल पंप के सी सी टी वी कैमरे फुटेज व कैश बुक खंगाले। एस पी ने सीओ के नेतृत्व में चार टीमें बना कर बदमाशों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। पीड़ित ने अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार
हसनगंज कोतवाली के मोहान पुलिस चौकी क्षेत्र के ऊंचाद्दार निवासिनी सविता रावत का मोहान मलिहाबाद रोड पर स्थित ऊंचाद्दार चौराहे पर पेट्रोल पंप है। सोमवार को पूर्वाह्न सवा दस बजे पेट्रोल पंप मालिक के पुत्र अनुपम रावत पुत्र विष्णु रावत अल्टो कार से आठ लाख पैंसठ हजार रुपये लेकर हसनगंज स्टेट बैंक में जमा करने जा रहा था तभी पेट्रोल पम्प से दो किलोमीटर की दूरी पर बीबीपुर चिरियारी गांव के रोड़ पर पीछे से लाल रंग की अपाचे दो बाइक सवारों ने ओवरटेक कर कार को रोक लिया। जब तक पेट्रोल पंप मालिक पुत्र कुछ समझ पाता कि तब तक बदमाशों ने तमंचा तान दिया। दूसरे बदमाश ने कार में रखे कैश लूटने लगा जिस पर पेट्रोल पंप मालिक के पुत्र ने विरोध करना शुरू किया। विरोध करने पर बदमाशों ने तमंचे से फायर झोंक दिया।
जिससे पेट्रोल पंप मालिक के बाये हाथ के ऊपरी हिस्से में लग कर पार हो गई। पुलिस सूत्रों की मानें घायल अवस्था में युवक सी एच सी हसनगंज अकेले ही आया जिस पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया। पेट्रोल पंप मालिक महिला सविता रावत मोर्चा की जिला महामंत्री है।
पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह एस एस आई अभिमन्यु मल्ल सहित भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर बार्डर सीमा तक घेरा बंदी कराई लेकिन अपाचे बाइक सवार बदमाश घटना को अंजाम देकर भागने में सफल हो गए। जबकि सीओ भीम कुमार गौतम के साथ साथ एसडीएम प्रदीप वर्मा ने भी मौके पर पहुंच कर लोगों से जानकारी ली तथा पुलिस इंस्पेक्टर की सूचना पर लूट की खबर मिलते ही फील्ड यूनिट से पहले एसपी एम पी वर्मा व एएसपी विनोद कुमार पांडेय घटना पर पहुंच कर ग्रामीणों से पूछतांछ की और पेट्रोल पंप पर जाकर सी सी टी वी कैमरे के फुटेज सहित कैश बुक निरीक्षण किया।
लूट की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आचार संहिता लागू होने के बाद भी बदमाश कैसे बेखौफ हो गए आम चर्चा का विषय बना रहा। उधर पीडित पेट्रोल पंप मालिक के लड़के अनुपम ने कोतवाली हसनगंज में अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी है।
इस संबंध में पत्रकारों से एसपी एम पी वर्मा ने बताया कि पेट्रोल पंप मालिक के पुत्र से लूट को जल्द खुलासे के लिए सी ओ हसनगंज, स्वाट टीम सहित चार टीमों को लगाया गया है। एसपी ने कहा कि जल्द लूट खुलासे के लिए पुलिस को निर्देश दिए गए हैं। उधर कई घंटे बाद पहुंची फील्ड यूनिट ने भी घटना स्थल पर खड़ी कार का मुआयना किया तथा डाग स्क्वाड काफी विलम्ब होने की वजह से किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सका। एक बार सूंघ कर अपनी गाड़ी में वापस चला गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें