अमित शुक्ला
उन्नाव। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर स्थित गंगा पुल पर दिल्ली से आ रही वॉल्वो बस में भीषण आग लग गई। गाड़ी के इंजन से धुंआ निकलता देख यात्रियों में हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में बस में सवार यात्री किसी तरह अपने बच्चों को लेकर नीचे उतरे। देखते ही देखते धुआं आग में तब्दील हो गया और पूरी बस को पूरे अपनी चपेट में ले लिया। बस से निकलते इस काले धुंए को काफी दूर से देखा जा सकता था। वहीं बताया जा रहा है कि ये बस कल शाम दिल्ली से गोंडा के लिए निकली थी ।
जब बस आज आगरा पहुंची तब भी उसके इंजन में खराबी आ गई थी। वहीं जिस समय ये हादसा हुआ उस समय बस में 70 से ज्यादा सवारियां सवार थीं । सवारी बस में आग लगने की सूचना जैसे ही सीओ बांगरमऊ को मिली वो दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद वहां फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन जब तक आग बुझाई जाती तब तक बस पूरी तरह से जल चुकी थी और उसी के साथ ही बस में रखा यात्रियों का सामान भी जल गया था। सीओ बांगरमऊ अम्बरीष भदौरिया ने बताया कि लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे के 223 किलोमीटर पर आकर बस में आग लग गई थी। हांलाकि इस हादसे में कोई सवारी हताहत नहीं हुई है।