आजमगढ़ में डोडा अधिकारी प्रधानमंत्री आवास के नाम पर ले रहा है रुपया 

आजमगढ़ के माहुल नगर पंचायत पर दर्जनों महिलाओं ने डोडा के खिलाफ किया प्रदर्शन 

दर्जनों महिलाओं ने माहुल नगर पंचायत कार्यालय पर किया प्रदर्शन 

महिलाओं ने प्रधानमंत्री आवास योजना मेंं धनउगाही का सभासदों और डूडा कर्मियों पर लगाया आरोप

वरूण सिंंह / श्याम सिंह

आजमगढ़ जनपद में प्रधानमंत्री आवाज बनाने के नाम पर डूड अधिकारी द्वारा आवास के नाम पर लोगों से रुपया अपने कर्मचारियों केमाध्यम से ले रहा है । लेकिन जिलाधिकारी से लेकर अन्य अधिकारी आंखें मूंदे हुए हैं । अगर डूडा अधिकारी की जांच हो जाए तो करोड़ों रुपए का घपला प्रकाश में आएगा ।

इसका जीता जागता उदाहरण माहुुल नगर पंचायत कार्यालय पर वार्ड न0 1 की महिला सभासद प्रमिला गौतम के नेतृत्व मे दो दर्जन से अधिक महिलाओं ने प्रधान मंत्री आवास योजना मे डूडा कर्मियों और सभासदों पर धन उगाही का आरोप लगाते हुए  प्रदर्शन कर चेयरमैन बदरे आलम को ज्ञापन दिया। नगर पंचायत के चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी को दिये गये इस ज्ञापन मेंं महिलाओं ने इस प्रकरण की जाँच कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की माँग की ।

चेयरमैन बदरे आलम ने कहा कि डूडा के कुछ लोग जियो टैग लगाने के नाम पर धन उगाही कर रहे हैं हमने  लोगों को मना किया लेकिन आवास की लालसा में लोग इन कर्मचारियों के बातों में आ जा रहे हैं । चेयरमैन ने कहा कि इसकी जांच अधिशासी अधिकारी माहुल करेंगे ।

बता दें कि  नगर पंचायत माहौल में 700 आवास स्वीकृत हुये है । जिसे डूडा के माध्यम से सरकार द्बारा निर्मित कराया जा रहा । वार्ड न01 की सभासद प्रमिला देवी के साथ नगर पंचायत कार्यालय पर प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने यह आरोप लगाया की स्वीकृत आवास की सूची आने के बाद से ही डूडा कर्मी और सभासद मिल कर
जियो टैग कराने के नाम पर धनउगाही कर रहे हैं । प्रदर्शन करने वालों मेेंं परमा देवी, मनता देवी, रेखा, शीला, बिमला, उर्मिला, नेता ,सीता, प्रमिला, सुनीता आदि रही ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें