पीस कमेटी की बैठक मे अधिकारियों ने होली का त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाये जाने की अपील

अमित शुक्ला 
उन्नाव। बांगरमऊ कोतवाली मे होली का त्योहार शांति पूर्वक मनाये जाने को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने जनपद वासियों से अपील की है कि होली त्योहार आपसी भाईचारे का है इसमें यदि कोई हुड़दंग करता है या अशांति फैलाता है तो कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगा। ऐसा करने वालों से सख्ती से निपटा जायेगा। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से

अपेक्षा की है कि त्योहार से पहले गांव में लोगों को ऐसा न करने की चेतावनी भी जारी कर दें। उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि त्योहार पर कोई भी ऐसा व्यवहार ना करें जिससे थोड़ी भी अशांति की संभावना पैदा हो। सौहार्दपूर्ण वातावरण में ही त्योहार को मनाया जाये। उन्होंने सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि नगर व ग्रामीण क्षेत्र में त्योहार से पहले योजना बनाकर सफाई अभियान चलाया जाये। जिला मजिस्ट्रेट ने अग्निशमन अधिकारी को निर्देश दिया है कि नगर क्षेत्र के सभी हाईडेंट चेक कर लें। ताकि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल राहत दिलाई जा सके।  जिलाधिकारी ने कहा कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 के दृष्टिगत सभी पुलिस अधिकारी और थानाध्यक्षों को निर्देश दिये हैं कि नियम कानून का पालन सुनिश्चित करायें। इस पर विशेष ध्यान दे कि कहीं भी डीजे नहीं बजना चाहिये। उन्होंने ने होली त्योहार पर शराब बंदी को सख्ती से लागू कराये जाने के भी निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये हैं।
उन्होंने कहा कि होली के समय चिकित्सा विभाग की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। सीएमओ को निर्देशित किया गया है कि जिले के सभी अस्पतालों पर चिकित्सक और जरूरी दवाओं को उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाये। इमरजेंसी कक्ष में पूरी सर्तकता बरतने की जरूरत होगी। जरूरत पड़ने पर उस दिन चिकित्सकों की संख्या भी बढ़ायें। जनपद के समस्त वरिष्ठ नागरिकों और अभिभावकों से अपील की है कि अपने बच्चों पर नजर रखें। होली के जोश में कोई भी ऐसा कार्य न करें, जिसमें शांति भंग हो। होली आपसी समन्वय का त्योहार है, इसे मिल-जुल कर मनाये। हुड़दंग वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रेम रंजन सिंह, क्षेत्राधिकारी, बांगरमऊ के उप जिलाधिकारी व संभ्रान्त नागरिकगण  उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें