अमित शुक्ला
उन्नाव। जिलाधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में आज निराला प्रेक्षागृह उन्नाव में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के दौरान वित्त लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा राम लखन यादव ने प्रत्येक टीम को उनके कार्य एवं उत्तरदायित्वों के बारे में जानकारी दी। सहायक व्यय प्रेक्षक की टीम को उनके कार्य एवं उत्तरदायित्वों के बारे में बताते हुए कहा गया कि सहायक व्यय प्रेक्षक की नियुक्ति डीईओ द्वारा निर्वाचन की अधिसूचना की तारीख के दिन प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में की जाएगी। एईओ का कार्य सभी टीमों, नोडल ऑफीसर्स और व्यय प्रेक्षक के साथ समन्वय बनाना है।
उन्होंने बताया कि अधिसूचना के दिन से ही एईओ अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र में तैनात कर दिया जाएंगे और व्यय प्रेक्षक की अनुमति के बिना निर्वाचन क्षेत्र से नहीं जाएंगे। एईओ वीडियो सीडी की रिपोर्ट भी देखेंगे एवं प्रत्येक अभ्यर्थी से संबंधित रिपोर्ट एवं शिकायतों को पढेंगे एवं छाया प्रेक्षण रजिस्टर और अभ्यर्थी के व्यय रजिस्टर का अध्ययन करेंगे। उन्होंने बताया कि भ्रष्ट आचरण की शिकायत होने पर एईओ तुरंत शीघ्र कार्यवाही के लिए फ्लाइंग स्क्वायड को सूचना प्रेषित करेंगे साथ ही व्यय प्रेक्षक को भी सूचित करेंगे। यदि एईओ की सूचना पर एफएसटी कार्य नहीं करता है अथवा कार्यवाही करने में देरी करता है तो इसकी सूचना व्यय प्रेक्षक को एईओ उपलब्ध कराएंगे तथा एईओ जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनीटरिंग कमेटी के साथ समन्वय करेंगे और उसके कार्य संचालन के विषय में व्यय प्रेक्षक को रिपोर्ट देंगे।
जिलाधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि किसी पब्लिक रैली जुलूस घटना की वीडियो ग्राफर की अनुपलब्धता होने पर एईओ उसका उल्लेख छाया प्रेषण रजिस्टर में भी करेंगे। वीडियो निगरानी टीम के कार्य एवं उत्तरदायित्व के बारे में अवगत कराते हुए बताया गया कि एईओ अपने निर्वाचन क्षेत्र में संवेदनशील आयोजनो एवं बड़ी रैलियों का वीडियो फोटोग्राफी का व्यक्तिगत रूप से परिवेक्षण करेंगे।
एक दिन में एक से अधिक जुलूस रैलियों का आयोजन होने पर एक से अधिक वीएसटी तैनात की जायेगी। वीएसटी सभी घटनाओं और साक्ष्यों को कवर करेगी और उस डॉक्युमेंट को सुरक्षित रखेगी। उन्होंने बताया कि वाहनों, घटनाओं, पोस्टरों, कटआउट आदि का इस तरह से वीडियो बनाया जाएगा कि उसमें प्रत्येक वाहन, उसका मेक और रजिस्ट्रेशन नंबर, फर्नीचर, रोस्ट्रम का आकार, बैनर, पोस्टर, कटआउट इत्यादि के साक्ष्य स्पष्ट दिखाई दे और उस पर हुए व्यय की गणना की जा सके। घटना की शूटिंग के दौरान वीडियो टीम को घटना में प्रयोग किए गए वाहनों, कुर्सियों, फर्नीचर, लाईट, लाउडस्पीकर आदि की अनुमानित संख्या और प्रचार कार्यक्रम में प्रयुक्त बैनर, पोस्टर, कटआउट इत्यादि के अनुमानित आकार का विवरण स्वर माध्यम से भी रिकॉर्ड करना होगा।
वीडिया अवलोकन टीम के कार्यों के बारे में बताते हुए अवगत कराया गया कि वीएसटी द्वारा ली गई वीडियो रिकॉर्डिंग में से वीवीटी इन हाउस सीडी तैयार करेंगे। वीडियो रिकॉर्डिंग किसी भी बाहरी एजेंसी को संपादन अथवा अन्य प्रयोजनार्थ नहीं सौंपी जाएगी ताकि हेर फेर से बचा जा सके। उड़न दस्ते एवं स्थैतिक निगरानी टीम के कार्य एवं उत्तरदायित्वों के बारे में चर्चा करते हुये पुलिस अधीक्षक माधव प्रसाद वर्मा ने बताया कि नगदी का अवैध आदान-प्रदान या शराब का वितरण या अन्य कोई संदेहास्पद वस्तुएं जो मतदाताओं को घूस देने के लिए प्रयोग में लाई जा रही हों उनका पता लगाएंगे। उड़न दस्ता टीम को नगदी या सामान इत्यादि की जब्ती के लिए पूरी तरह समर्पित एक वाहन, मोबाइल फोन, एक वीडियो कैमरा और अपेक्षित पंचनामा दस्तावेज दिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि एसएसटी एक चेक पोस्ट बनाएंगे और अपने क्षेत्र में भारी मात्रा में लाए जाने वाले नगदी, अवैध शराब, संदेहास्पद वस्तु या शस्त्रों इत्यादि की आवाजाही पर निगरानी रखेगी एवं समस्त प्रक्रिया की वीडियो ग्राफी की जा सकेगी। लेखाकरण टीम को उनके कार्य एवं उत्तरदायित्वों के बारे में अवगत कराया गया कि एटी प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र/ खंड के प्रत्येक अभ्यर्थी के ‘छाया प्रेक्षण रजिस्टर’ और साक्ष्य फोल्डर के रखरखाव करने में ए0ई0ओ0 के मार्गदर्शन में कार्य करेगी और जैसा कि उन्हें रिपोर्ट किया गया है वैसे ही व्यय की मदों की प्रविष्टि करेंगे और प्रत्येक मद के सम्मुख अधिसूचित दर लिखेंगे और प्रत्येक अभ्यर्थी के लिए मदों पर कुल व्यय की गणना करेंगे। प्रशिक्षण के दौरान जिलाधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक माधव प्रसाद वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी प्रेम रंजन सिंह एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।