स्पेशल ओलंपिक 2019 : लखनऊ की प्रिया कुशवाहा ने दो स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीतकर रचा इतिहास

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बेटी प्रिया कुशवाहा ने स्पेेशल ओलंपिक 2019 में दो स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीतकर देश को गौरवान्वित किया है। सेना सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि लखनऊ कैंट स्थित आशा स्कूल की प्रिया कुशवाहा ने रोलर स्केटिंग के आयोजन में अबू धाबी में चल रहे स्पेशल ओलंपिक 2019 में दो स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीतकर देश को गौरवान्वित किया है। सुश्री प्रिया ने 1000 मीटर और 300 मीटर वर्ग में स्वर्ण पदक और 2ग100 मीटर रिले में कांस्य जीता है।


आशा स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती शर्मिष्ठा बसु ने बताया कि यह वास्तव में स्कूल के लिए एक गौरव का क्षण है। प्रिया को यहाँ कोचिंग दी गई थी। उसे अबू धाबी में स्पेशलिस्ट 2019 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले 292 एथलीटों में से एक के रूप में राज्य और राष्ट्रीय के विभिन्न शिविरों के लिए चुना गया था। यह प्रिया तथा उसके कोच अजीत कुमार और उनके माता-पिता द्वारा जुनून, समर्पण और दृढ़ता की सफलता की कहानी है।
उन्होंने बताया कि विशेष ओलंपिक 2015 में भी इसी स्कूल के मास्टर प्रबेरूप सेखों ने लॉस एंजिल्स में रोलर स्केटिंग इवेंट में दो स्वर्ण पदक जीतकर भारत को गौरवान्वित किया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें