राम नवल सिंह द्वारा समाज में किए गए कार्यों को नहीं भुला सकती जनता
आजीवन समाज सेवा का कार्य करते रहे राम नवल सिंह
वरूण सिंह/ अरविंद श्रीवास्तव
आजमगढ़ जनपद के भगौतीपुर निवासी व ठेकमा के ब्लाक प्रमुख भूपेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मुन्ना सिंह के बाबा समाजसेवी राम नवल सिंह त्रयोदशाह तेरही में श्रद्धांजलि देने वालों का हुजूम उमड़ पड़ा । दलीय भावनाओंं ऊपर उठ कर लोगोंं ने श्रद्धांजलि देने के सा थ ही साथ उनके द्वारा कराए गए सामाजिक कार्यों को याद करते हुए कहा कि समाजसेवी राम नवल सिंह ऐसे कम ही लोग समाज में जन्म लेते हैं जो समाज के बारे में सोचते हैैं । कहा की समाजसेवी राम नवल सिंह लोगों के सुख दुख में कंधे से कंधा मिलाकर चलने का कार्य करते थे । लोगों ने कहा कि राम नवल सिंह हमेशा दबे कुचले लोगों की आवाज उठानेे का कार्य करते थे ।
समाज के लोगों पर कभी भी कोई परेशानी आती थी राम नवल सिंह हमेशा मदद करने के लिए तैयार रहते थे । कहा कि ऐसे कम ही लोग होते हैं जो परोपकार का काम करते हैं । त्रयोदशाह में सुबह से ही लोगों का श्रद्धांजलि देने के लिए ताता लगा था जो काफी देर रात तक चलता रहा ।
श्रद्धांजलि देनेे वालों पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुखदेव राजभर, पूर्व मंत्री हीरालाल गौतम, पूर्व सांसद डॉक्टर बलिराम, ठेकमा ब्लॉक के वीडियो प्रेमचंद, परमानंद पांडेय, सुभाष पांडेय, गुलाब चंद शर्मा, नागेंद्र सिंह, राणा प्रताप सिंह, राज कुमार जायसवाल, विजय कुमार यादव, मुकेश सिंह, महा प्रधान जसवंत सिंह उर्फ शिविली सिंह, बांके लाल बिंद, लाल धारी यादव, गुलाब यादव प्रधान, दुर्गा सरोज प्रधान, राजबहादुर यादव, नीरज सिंह, बृज मोहन सिंह, सुनील राय, प्रमोद यादव, बबलू राय आदि उपस्थित थे