मतदाता जागरूकता हेतु स्टीकर लगाकर घर भेजे गये सिलेण्डर

अमित शुक्ला 
उन्नाव। मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत उन्नाव गैस एजेंसी पर जिलाधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय व मुख्य विकास अधिकारी प्रेम रंजन सिंह तथा अपर जिलाधिकरी राकेश कुमार सिंह द्वारा सिलेण्डरों पर स्टीकर लगाकर घर भेजा गया ताकि लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 में अधिक से अधिक मतदान का प्रतिशत बढे। जनपद में मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए विभिन्न जगरूकता के कार्यक्रम किये जा रहे है। जिसके तहत आज जनपद की विभिन्न गैस एजेंसियों पर गैस सिलेण्डर मे स्टीकर लगा कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसका उदेश्य 29 अप्रैल को होने वाले मतदान मे परिवार के सभी सदस्य जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है तथा मतदाता सूची में नाम दर्ज है को सर्वप्रथम समस्त कार्य छोड़ कर मतदान अवश्य करने का आह्नवान किया है।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत मतदान करने का संदेश घर घर पहुंचाए जा रहा है इसके अंतर्गत सभी गैस एजेंसियों,  पेट्रोल पंप मालिकों द्वारा भी बैनर होल्डिंग लगाकर अधिक से अधिक मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि गैस के उपभोक्ताओं को आपूर्ति किए जाने वाले सिलेंडरों पर स्टीकर चिपकाकर उन्हें मतदान करने हेतु जागरूक किया जा रहा है। इसके अंतर्गत गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने वाली गाडियो पर बैनर लगाकर सभी लोगों को मतदान करने कि अपील की जा रही हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक