भाजपा के खिलाफ बेटी सोनाक्षी का फूटा गुस्सा, कहा – बहुत देर की काफी पहले छोड़ना था…

भाजपा  के बागी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने जल्द ही कांग्रेस में शामिल होने वाले है. इस बात का ऐलान उन्होंने बहुत पहले ही कर दिया था। इस बीच शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा का भी एक बड़ा बयान सामने आया है  है। भाजपा पर निशान साधते हुए बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने कहा  “मुझे लगता है कि अगर आप कहीं खुश नहीं हैं तो आपको बदलाव की ओर ध्‍यान देना चाहिए। यही उन्होंने भी किया। मुझे लगता है कि कांग्रेस से जुड़कर वह ज्यादा अच्छा काम कर पाएंगे और यहां खुद पर किसी का दबाव महसूस नहीं करेंगे।”

एक अवॉर्ड फंक्शन में पहुंची सोनाक्षी ने कहा

‘यह उनकी पसंद की बात है। मुझे लगता है कि अगर आप कहीं खुश नहीं हैं तो आपको बदलाव लाना चाहिए। यही उन्होंने भी किया।’ सिन्हा ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि कांग्रेस से जुड़कर वह ज्यादा अच्छा काम कर पाएंगे और यहां खुदपर किसी का दबाव महसूस नहीं करेंगे।’

सोनाक्षी ने आगे कहा, ‘मेरे पिता शुरुआत से पार्टी (बीजेपी) से जुड़े रहे। अटल जी, आडवाणी के वक्त से वह इसमें थे। लेकिन पार्टी ने उन्हें वह इज्जत नहीं दी जो उन्हें मिलनी चाहिए थी। मेरे हिसाब से उन्होंने देर कर दी। यह काफी पहले करना चाहिए था।’

आगे उन्होंने कहा मेरे पिता जेपी नारायण जी, अटल बिहारी वाजपेयी जी और लाल कृष्ण आडवाणी जी के समय से पार्टी के सदस्य है. इतना ही नहीं मेरे पिता का पार्टी के भीतर बहुत सम्मान है लेकिन मुझे लगता है कि वह सम्मान उन्हें नहीं दिया गया है जिसके वे हकदार हैं. हालांकि अब उन्होंने पार्टी छोड़ दी है और अब वह कांग्रेस से जुड़कर बिना किसी के दबाव के ज्यादा अच्छा काम कर पाएंगे.

शत्रुघ्न सिन्हा बीजेपी के खिलाफ पूरी तरह से बगावत करने पर आ गए हैं और उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकत करके कहा कि वह नवरात्रि में शुभ मुहूर्त होता और वह इन दिनों में अच्छे काम की शुरुआत करेंगे. मतलब साफ है कि वह 6 अप्रैल के बाद ही कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं और कांग्रेस पार्टी में पूरी तरह से ज्वॉइन हो सकते हैं.

शॉटगन के नाम से मशहूर हिंदी सिनेमा के अभिनेता और राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेस में शामिल होने का ऐलान पहले ही कर दिया है और वह पहले ही साफ कर चुके हैं कि स्थिति कैसी भी हो लोकेशन वही रहेगी.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट