बलिया में सड़क नहीं तो वोट नहीं का ग्रामीणों ने लगाया नारा, किया प्रदर्शन 

गांव में पोस्टर बैनर लगाकर सांसद विधायक का किया विरोध 

आजादी के 70 साल बाद भी  गांव में  नहीं बनी सड़क, डोली में आती है दुल्हन 

वरुण सिंह/विकास सिंह
बलिया जनपद के खेजुरी थाना क्षेत्र स्थित बड़सरी गांव में आजादी के 70 वर्ष बीत जाने के बाद भी गांव में सड़क नहीं होने के कारण शादी विवाह में लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है । सड़क ना बनने से परेशान ग्रामीणों ने अब नेताओं को सबक सिखानेे के लिए सड़क पर उतरनेे का मन बना लियाा है । ग्रामीणों ने पूरे गांव में सड़क नहीं तो वोट नहीं का पोस्टर बैनर लगाकर के गांव के बाहर विरोध प्रदर्शन किया ।  ग्रामीणों ने कहा कि आज जहां लोगों की शादियों में बड़ी-बड़ी लग्जरी गाड़ियां जाती हैं ।
वही आज हमारे गांव में रिक्शा वाला भी जाने को तैयार नहीं होता है । नतीजा यह है कि आज भी हमारी बहन बेटियों की शादी में डोली का उपयोग किया जाता है । ग्रामीणों ने कहा कि वर्तमान सांसद व विधायक आज तक वोट लेने के बाद गांव में नहीं आए ग्रामीणों ने कहा कि वोट मांगने के लिए विधायक और सांसद आएंगे तो उनको गांव में नहीं घुसने देंगे नहींं देंगे । प्रदर्शन करनेे वालों में प्रफुल्ल सिंह सिवानन्द तिवारी ,, समशेर सिंह महातम सिंह बब्न सिंह विनय सिंह फतेह सिंह मदन सिंह रमेश्वर सिंह नरेन्द्र सिंह गोलु सिंह आदि मौजुद रहे..

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें