पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच 7 टी-20 मैचों की सीरीज रोमांचक होती जा रही है। दूसरा मुकाबला 10 विकेट से गंवाने वाली इंग्लैंड की टीम ने तीसरा मैच जीतकर सीरीज 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। उसने मेजबान पाकिस्तान को 63 रनों से हराया। इस मुकाबले के दौरान पाक के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने इंग्लिश बल्लेबाज ब्रुक को खतरनाक बाउंसर मारी। जिससे वे बाल-बाल बच गए।
कराची में शुक्रवार को पहले तो ने इंग्लैंड 221 रनों का स्कोर खड़ा किया। उसके बाद पाकिस्तानी बल्लेबाजों को 158 रनों से आउट कर दिया। उसकी ओर से हैरी ब्रुक ने 81 रन बनाए। 35 बॉल की इस पारी में ब्रुक ने 8 चौके और 5 छक्के जमाए।
हिट करने के चक्कर में मिस हु ब्रुक
इंग्लिश पारी के 17वें ओवर में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हरिस रऊफ ने बाउंसर डाली। ब्रुक बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन चूक गए और बॉल उनके हेलमेट की ग्रिल में घुस गई। हालांकि, उन्हें चोट नहीं आई। पर नियमानुसार फिजियो मैदान पर गए और परीक्षण किया। हेलमेट में बॉल लगने के बाद फिजियो का परीक्षण अनिवार्य होता है।
रऊफ ने बल्लेबाज को गले लगाया
गेंद ग्रिल में फंसने के बाद गेंदबाज रऊफ ने मजाकिया अंदाज में उसे निकलने की कोशिश की। वह कैच की अपील करना चाह रहे थे। इस दौरान उन्होंने बल्लेबाज को गले लगा लिया। इसके बाद अगली गेंद पर हैरी ब्रुक ने चौका लगाया।
नहीं चले बाबर-रिजवान का बल्ले
इस मुकाबले में इंग्लिश गेंदबाजों के सामने पाक कप्तान बाबर आजम और रिजवान की एक न चली। दोनों एक समान आठ-आठ रन बनाकर आउट हुए। बाबर वुड और रिजवान टोपली का शिकार बने। इन दोनों ने पिछले मुकाबले में 203 रनों की नाबाद पार्टनरशिप कर टीम को जीत दिलाई थी, लेकिन इस मैच में दोनों बल्लेबाज फेल रहे।