गोंडा : अवैध खनन मामले में डीएम ने आरोपी को पांच लाख का ठोका जुर्माना

गोंडा, डीएम ने अवैध खनन मामले में आरोपी को पांच लाख का जुर्माना ठोक दिया और इस मिट्टी के खनन की शिकायत पर एसओ संजय कुमार गुप्ता ने कार्रवाई करने से मना कर दिया था, जेसीबी मालिक ने शिकायत कर्ता के घर पर तोडफोड की। इससे आहत अधिवक्ता ओमप्रकाश शुक्ल ने सीजेएम के यहां 156 तीन सीआरपीसी के तहत एसओ समेत पांच जनों पर मुकदमा दर्ज कराने की अर्जी दी। सीजेएम ने प्रकरण को गंभीर मानते हुए एसपी को एसओ संजय गुप्ता के खिलाफ गजिटेड अधिकारी से प्रारंम्भिक जांच कराने का निर्देश दिया है जिसकी सुनवाई 18 अक्टूबर को नियत है।

प्रकरण थाना धानेपुर क्षेत्र के ग्राम बखरवा का है जहां पर बगैर परमीसन के अवैध तरीके से मिट्टी खोदी जा रही थी जिसकी शिकायत एसओ संजय कुमार गुप्ता से की गई तो उन्होंने अधिवक्ता ओम प्रकाश शुक्ल को बताया कि खनन रोकने का काम एडीएम का है , वहां से लिखा के लाओ, तुम्हारे जैसे बहुत अधिवक्ता देखे हैं।

इससे आहत अधिवक्ता ने डीएम से शिकायत की जिस पर ज्येष्ठ खनन अधिकारी आरपी सिंह ने जांच की और उनकी रिपोर्ट पर डीएम डा उज्जवल कुमार ने पांच लाख का जुर्माना ठोंक दिया। अब सीजेएम ने एसपी गोंडा आकाश तोमर को निर्देशित किया कि प्रार्थना पत्र के मामले में किसी राजपत्रित अधिकारी से जांच कराकर आख्या नियत तिथि पर भिजवायें। अदालत पर आख्या की सुनवाई 18 अक्टूबर को होगी। इससे धानेपुर एसओ कटघरे में आ गये हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक