राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर नामांकन दाखिल करने की तैयारियों के बीच अब नए सीएम के सिलेक्शन का प्रोसेस शुरू हो गया है। अगले मुख्यमंत्री के नाम पर आज विधायक दल की बैठक में राय ली जाएगी।
कांग्रेस हाईकमान ने आज शाम 7 बजे होने वाली विधायक दल की बैठक के लिए प्रभारी अजय माकन और वरिष्ठ नता मल्लिकार्जुन खड़गे को ऑब्जर्वर बनाया है। दोनों नेता एक-एक विधायक की राय जानेंगे। हालांकि, अब तक कांग्रेस की परंपरा रही है कि नए सीएम के चयन का फैसला हाईकमान पर छोड़ा जाता है। जयपुर में भी इसी तरह की संभावना है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष के नामांकन से पहले शुरू की गई नए सीएम के चयन की मुहिम से यह साफ हो गया है कि हाईकमान ने जल्द फैसला करने की एक्सरसाइज शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस हाईकमान ने राजस्थान के नए सीएम का फैसला कर लिया है। अब बाकी का प्रोसेस शुरू किया जाएगा। रायशुमारी में सीएम पद के लिए संभावित नामों पर फीडबैक लिया जाएगा।
माकन-खड़गे विधायकों से राय लेंगे, 2018 में वेणुगोपाल आए थे
अजय माकन और खड़गे का विधायक दल की बैठक में आने का मकसद नए सीएम के नाम पर विधायकों का मन टटोलना माना जा रहा है। दोनों नेता विधायक दल की बैठक में नए सीएम चेहरे के दो से तीन नामों के बारे में राय जानेंगे और फिर हाईकमान को रिपोर्ट सौंपेंगे। कांग्रेस में सीएम चयन के लिए यही प्रोसेस अपनाया जाता है। साल 2018 में विधायक दल की बैठक में सीएम पर राय लेने केसी वेणुगोपाल को भेजा गया था।
सीएम गहलोत ने की सोनिया गांधी से मुलाकात
सीएम अशोक गहलोत ने 21 सितम्बर को दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। बताया जाता है कि इस दो घंटे की मुलाकात में गहलोत को सोनिया गांधी ने एक ही पद पर रहने और अध्यक्ष पद पर नामांकन करने पर फैसला सुना दिया था। उसके बाद गहलोत ने राहुल गांधी से मुलाकात की और सीएम पद छोड़ने का बयान दिया था। अब सब कुछ पहले से तय कार्यक्रम के हिसाब से सियासी घटनाक्रम चलेगा।
गहलोत ने दो दिन पहले ही दिए थे रायशुमारी के संकेत
सीएम अशोक गहलोत ने कोच्चि और शिर्डी दौरे के समय मीडिया से बातचीत में कहा था कि नए सीएम पर फैसला पार्टी विधायकों की राय के आधार पर हाईकमान करेगा। सोनिया गांधी और प्रभारी अजय माकन प्रोसेस तय करेंगे। अब प्रभारी माकन और खड़गे विधायक दल की की बैठक में बतौर ऑब्जर्वर बनकर आ रहे हैं। दोनों नेता विधायकों से उनकी राय जानेंगे।
केसी वेणुगोपाल का ट्वीट-खड़गे-माकन ऑब्जर्वर बनकर आ रहे
कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के ट्वीट से साफ हो गया कि अजय माकन के साथ मल्लिकार्जुन खड़गे नए सीएम पर विधायकों की राय जानने आ रहे हैं। विधायक दल की बैठक में हाईकमान ऑब्जर्वर बनाकर नेताओं को तभी भेजता है जब नए सीएम का चयन करना हो। उन्होंने ट्वीट किया- कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रभारी महासचिव अजय माकन के साथ मल्लिकार्जुन खड़गे को 25 सितंबर को शाम 7 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक में ऑब्जर्वर नियुक्त किया है।
कांग्रेस विधायकों से वन टू वन और सामूहिक दोनों तरह से फीडबैक
कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सामूहिक रूप से सरकार और संगठन के कामकाज और सीएम-मंत्रियों की परफॉर्मेंस पर भी चर्चा होगी। माकन और खड़गे एक-एक विधायक से मिलकर उनका मन टटाेलेंगे। विधायकों की राय के आधार पर तय हुए नाम को हाईकमान के सामने रखा जाता है, जिसके बाद फाइनल घोषणा होती है। कांग्रेस विधायक दल की बैठक से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जैसलमेर और पाकिस्तान बॉर्डर पर तनोट माता के दर्शन करने जाएंगे।
खाचरियावास बोले- राजस्थान में नेतृत्व परिवर्तन नहीं हो:कहा- मंत्री,विधायक सोनिया-राहुल से मिलकर मन की बात कहेंगे, गहलोत को ही CM रखें
खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा- राजस्थान में अब नेतृत्व परिवर्तन का समय नहीं है। चुनावों में गहलोत के किए कामों को लेकर ही जाना है तो उन्हें बदलने का तुक नहीं है। गहलोत राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ CM रहते हैं तो चुनाव में फायदा होगा।
मंत्री गुढ़ा बोले- अब पायलट से बेस्ट कोई फेस नहीं:सचिन के नेतृत्व में सरकार रिपीट करेगी कांग्रेस, नवरात्र में CM बन जाएंगे
पायलट और गहलोत के समर्थन में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने सचिन पायलट को सीएम बनाने की पैरवी करते हुए उन्हें सबसे बेस्ट फेस बताया है। गुढ़ा ने कहा- अशोक गहलोत का अब कांग्रेस अध्यक्ष बनना तय हो गया है। गहलोत के बाद अब मेरी जानकारी में कांग्रेस में पायलट से बेस्ट कोई फेस नहीं है।