उजडी गिट्टियां राहगीरों के लिए बनी मुसीबत
क़ुतुब अंसारी
बहराइच।विकास खंड तेजवापुर में सड़कों की स्थिति ठीक नहीं है। बदहाल सड़कें विकास में रोड़ा बनी हुई हैं। शिकायत के बाद भी सड़कों की मरम्मत न होने से लोगों में आक्रोश है। प्रदेश सरकार भले ही सड़कों की बदहाली दूर करने के लिए फिक्रमंद है, लेकिन जिम्मेदार हैं कि चेतने को तैयार नहीं हैं। नतीजतन बदहाल सड़कों पर चल रहे राहगीरों के पैरों में चुभ रहे कंकड़ व्यवस्था को कोस रहे हैं।
विकास खंड तेजवापुर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत सिंगाही के मजरा टेपरी गांव से रैपुरा होते हुए
मदनकोठी तक तीन किलोमीटर लंबी सड़क जो बहराइच-लखनऊ मार्ग से जोड़ता है। इस पिच मार्ग की गिट्टियां उजड़ जाने से जगह-जगह सड़क पर गड्ढे बन गए हैं। इससे वाहनों के आवागमन में परेशानी हो रही है। मार्ग पर पैदल चलना भी दुष्कर कार्य है। उजड़ी गिट्टियां राहगीरों के पैरों में चुभ रही हैं तो वाहन भी इससे पंचर हो रहे हैं। जाकिर, अरूण, रिंकू, सुभाष, काशीराम कहते हैं कि दो वर्ष पूर्व मार्ग का निर्माण कराया गया था, लेकिन मानक की अनदेखी किए जाने से सड़क जगह-जगह गड्ढों में तब्दील हो गई है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई तो वे आंदोलन करने को विवश होंगे।