पुलवामा में सुरक्षाबलों ने सोमवार को एक मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकियों को ढेर कर दिया है, लेकिन अभी इलाके में और भी आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। सेना का तलाशी अभियान जारी है। मारे गए आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के बताए जा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के पमें सुरक्षा बलों को रविवार रात फायरिंग की सूचना मिली थी, जिसके बाद सेना के जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर अभियान चलाया।
#UPDATE: 4 terrorists of Lashkar-e-Taiba (LeT) killed in an encounter with security forces in Lassipora area of Pulwama District. pic.twitter.com/Qzr4Dxj3BI
— ANI (@ANI) April 1, 2019
सुरक्षाबलों को देखते ही आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। सेना के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की, फिर तो देर रात से जारी आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ सोमवार सुबह तक चलती रही। आखिरकार सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली। अब तक चार आतंकी ढेर हो चुके हैं। साथ ही सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है।
विश्वस्त सूत्रों से पुलवामा के लस्सीपोरा में आतंकवादियों के होने की पुख्ता सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने यह अभियान शुरू किया. सुरक्षा बलों ने जैसे ने संदिग्धों से बाहर निकलने को कहा, वैसे ही छिपे हुए आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. सूत्रों का कहना है कि इलाके में अभी दो से तीन आतंकवादी छिपे हो सकते हैं.