भास्कर समाचार सेवा
इटावा। आंगनबाड़ी मंजू निरंतर कार्यरत हैं वह जनपद के शिवनारायण मढ़ैया क्षेत्र में अति कुपोषित बच्चों को सुपोषित बनाने के लिए सदैव प्रयासरत रहती हैं। उन्होंने शहरी क्षेत्र से अब तक सर्वाधिक 30 बच्चे अपने क्षेत्र शिवनारायण मढैया से पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराए हैं। शहरी क्षेत्र में आने वाले शिवनारायण मढ़ैया में 90 प्रतिशत लोग मजदूरी करते हैं जो भी कमाई होती है उसी से अपना जीवन यापन कर रहे हैं। ऐसे में उनको पोषण के संदर्भ में जानकारियां देना व जागरूकता लाकर उनके खान-पान संबंधी व्यवहार को बेहतर बनाना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है जिस पर आंगनबाड़ी मंजू लगातार प्रयासरत है।
आंगनवाडी मंजू बताती है कि उनके क्षेत्र में उनके द्वारा चिन्हित किये गए अति कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती करवाना एक बड़ा चुनौतीपूर्ण काम है। वह क्षेत्रीय लोगों में अशिक्षा व अज्ञानता के कारण अभिभावक ध्यान नहीं देते वह कहते हैं हम अपने बच्चों को घर में ही सही कर लेंगे। ऐसी परिस्थिति में अभिभावकों को अलग-अलग तरीके से समझाना पड़ता है। सात सितंबर को दो बच्चियों 3 वर्षीय सलोनी व 2 वर्षीय शिवानी एनआरसी में भर्ती कराया गया। एनआरसी आहार विशेषज्ञ पल्लवी ने बताया मंजू कभी हार नहीं मानती और अति कुपोषित बच्चों के अभिभावकों को जिस तरह प्रोत्साहित करती हैं वह बहुत ही सराहनीय है। एनआरसी के डॉ पीके गुप्ता ने बताया कि जिस तरह से मंजू बच्चों के फॉलोअप के संदर्भ में सारी जानकारी और व्यक्तिगत रुचि लेते हुए बच्चों की देखरेख करती है वह काबिले तारीफ है। डीपीओ सूरज सिंह ने बताया कि मंजू अपने आंगनबाडी केंद्र पर जिस तरह आसपास के लोगों को पोषण के संदर्भ में विभिन्न तरह की जानकारी और जागरुकता ला रही हैं वह उनके कार्य को परिभाषित करता है।
खबरें और भी हैं...
यूपी उपचुनाव: सीसामऊ सीट पर सपा उम्मीदवार नसीम सोलंकी की जीत
उत्तर प्रदेश चुनाव, कानपुर
रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव : 11286 मताें से भाजपा उम्मीदवार ने आगे
विधानसभा चुनाव, चुनाव, देश