
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने रविवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. इस दौरान 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्षी एकता को लेकर चर्चा हुई. इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खिलाफ ठोस योजना तैयार करने पर सहमति बनी.
कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने के बाद बनेगा प्लान
नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और लालू यादव (Lalu Yadav) के साथ सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) बैठक के दौरान 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा का एकजुटता से मुकाबला करने के लिए व्यापक सहमति है, लेकिन कांग्रेस का नया अध्यक्ष चुने जाने के बाद ही एक ठोस योजना तैयार की जाएगी. सोनिया गांधी के 10 जनपथ स्थित आवास पर हुई बैठक को विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि कांग्रेस और कुछ क्षेत्रीय दलों के बीच मतभेद दूर करने के प्रयास जारी हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के बाद ही कुछ कह सकती हैं सोनिया
सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के साथ बैठक के बाद, नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष के साथ बातचीत की, क्योंकि उनका मानना है कि विपक्षी दलों को एकजुट होना चाहिए और भविष्य में देश की प्रगति के लिए काम करना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘हमने इन विषयों पर बातचीत की, लेकिन कांग्रेस के अध्यक्ष पद का चुनाव होने जा रहा है और उसके बाद ही वह (सोनिया गांधी) कुछ कह सकती हैं.’
सोनिया गांधी ने दिया ये बड़ा सुझाव
बैठक के बाद लालू यादव (Lalu Yadav) ने कहा, ‘हम सभी एकजुट हैं। हमने सोनिया जी से कहा कि कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी है. सभी को बुलाना चाहिए और बातचीत करनी चाहिए और उन्हें (भाजपा को) 2024 में विदा किया जाना चाहिए.’ लालू प्रसाद ने बताया कि सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने सुझाव दिया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के अध्यक्ष पद के चुनाव होने जा रहे हैं और इस चुनाव के बाद वे फिर से बैठक करेंगे, तब कांग्रेस के नए अध्यक्ष के साथ सभी लोग चर्चा कर सकते हैं.
भाजपा से मुकाबले के लिए बनी सहमति
नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि भाजपा का मुकाबला करने के लिए विपक्षी दलों के एकजुट होने पर व्यापक सहमति है, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के बाद ही एक ठोस कार्य योजना तैयार की जा सकेगी. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस के संगठनात्मक चुनावों के बाद हम आगे की बातचीत करेंगे.’ समान विचार जाहिर करते हुए लालू यादव (Lalu Yadav) ने कहा, ‘हमें भाजपा को हटाना है और देश को बचाना है. इसके लिए, हम सभी को उसी तरह से काम करने की जरूरत है, जैसा कि बिहार में किया गया और वहां भाजपा को सत्ता से बाहर किया .’















