आगामी लोक सभा चुनाव का आगाज़ हो चुका है. इस चुनाव में सियासी घमासान के बीच नेताओं की तरफ से आपत्तिजनक बयानबाजी भी तेज हो गई है। सभी पार्टियों ने चुनाव के के मद्देनजर पार्टियों का चुनावी अभियान जारी है. अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी दिग्गज उम्मीदवार अपने संसदीय क्षेत्रों का दिन-रात दौरा कर रहे हैं और अच्छा माहौल बनाने की कोशिश में जुटे हैं.
इसी सब के बीच बताते चले भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट से उम्मीदवार संबित पात्रा भी प्रचार में जुटे हैं। लेकिन रविवार को उनके द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो के बाद मोदी सरकार की जमकर किरकरी हो रही है और यूजर्स ने इस वीडियो के जरिए केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना पर सवाल भी खड़े किए हैं।
इसी क्रम में ओडिशा के पुरी से भारतीय जनता पार्टी से उम्मीदवार और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा लोगों से मिल रहे हैं और गरीबों के घर खाना खाकर यह संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं कि भाजपा उनके लिए सबसे बेहतर विकल्प है. मगर संबित पात्रा जिन वीडियो के जरिए अपने चुनावी अभियान की झलक लोगों को बता रहे हैं, उससे खुद मोदी सरकार की सबसे बड़ी योजना की पोल खुलती दिख रही है. संबित पात्रा ने जो वीडियो शेयर किये हैं, उससे साफ प्रतीत हो रहा है कि वे वीडियो मोदी सरकार की योजना उज्ज्वला योजना ( की सफलता पर सवाल खड़े कर रहे हैं और असली तस्वीर भी दिखा रहे हैं.
संबित पात्रा ने किया विडियो शेयर
यह मेरा अपना परिवार है, माँ ने खाना बनाकर खिलाया। मैंने अपने हाथों से इन्हें खाना खिलाया और मैं यह मानता हूँ कि इनकी सेवा ही ईश्वर की सबसे बड़ी पूजा है। [2/2]@BJP4India #PhirEkBaarModiSarkar pic.twitter.com/E6ABMFj10w
— Sambit Patra (@sambitswaraj) March 31, 2019
लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे संबित पात्रा चुनाव प्रचार के दौरान इस संसदीय क्षेत्र के कई गरीब परिवारों के घर भोजन करते देखे गए हैं। इसकी तस्वीरें और वीडियो भी उन्होंने खुद ट्वीट किया है। ऐसा ही एक वीडियो रविवार को उन्होंने शेयर किया लेकिन इसके कारण वे यूजर्स के निशाने पर आ गए। दरअसल, वीडियो में देखा जा सकता है कि बुजुर्ग महिला चूल्हे पर खाना पका रही है, जबकि पास ही बैठे संबित पात्रा खुद भी खाना खा रहे हैं और महिला को भी खिला रहे हैं।
इस विडियो ने खड़े किये कई सवाल
इस वीडियो को लेकर कई राजनीतिक दलों ने भी सवाल किया। बता दें कि मोदी सरकार ने उज्ज्वला योजना का जमकर प्रचार किया और पीएम मोदी भी कई मौकों पर ये कहते रहे हैं कि उनकी सरकार ने चूल्हें के धुएं से महिलाओं को निजात दी है और घर-घर गैस सिलेंडर पहुंचाने का काम किया है। संबित पात्रा द्वारा वीडियो शेयर किए जाने के तुरंत बाद ही यूजर्स ने मोदी सरकार को घेरना शुरू कर दिया। ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद कई यूजर्स ने संबित पात्रा को ट्रोल किया।
श्री @sambitswaraj जी
आखिर आपने यह सच्चाई सामने ला ही दी कि उज्ज्वला योजना के इतने झूठे प्रचार के बावजूद ग्रामीण महिलाएं चूल्हे में खाना बना रही हैं।ढोंग कबतक तुम रचाओगे?
झूंठे आंकड़े कबतक दिखाओगे?
सच्चाई को तुम कबतक छुपाओगे??#BJPFoolBanaya#Ujjawala_तले_अंधेरा https://t.co/cegkBxt2Yg— All India Mahila Congress (@MahilaCongress) April 1, 2019
महिला कांग्रेस ने कहा
सच्चाई को तुम कब तक छुपाओगे संबित पात्रा ने ट्वीट कर लिखा था, ‘यह मेरा अपना परिवार है, मां ने खाना बनाकर खिलाया। मैंने अपने हाथों से इन्हें खाना खिलाया और मैं यह मानता हूं कि इनकी सेवा ही ईश्वर की सबसे बड़ी पूजा है।’ महिला कांग्रेस ने संबित के ट्वीट के जवाब में लिखा, आखिर आपने यह सच्चाई सामने ला ही दी कि उज्ज्वला योजना के इतने झूठे प्रचार के बावजूद ग्रामीण महिलाएं चूल्हे में खाना बना रही हैं। ढोंग कबतक तुम रचाओगे?, झूंठे आंकड़े कबतक दिखाओगे? सच्चाई को तुम कब तक छुपाओगे?? बता दें कि PMUY के तहत सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवन गुजारने वाले परिवारों को घरेलू रसोई गैस का कनेक्शन देती है। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से साल 2016 में इस योजना की शुरुआत की गई थी।