मनुवादी ताकतों को रोकना ही बसपा सपा का मुख्य उद्देश्य
वरुण सिंह / कलीम आजमी
आजमगढ़ । बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के पुत्र व बसपा नेता अब्बास अंसारी ने विश्वव प्रसिद्ध अरबी शिक्षंण संस्थान अल जामिअतुल असरफिया मुबारकपुर में स्थित हाफिजे मिल्लत के मजार पर चादरपोशी करने के बाद धार्मिक शिक्षंण संस्थान के नाजिमेआला हाजी सरफराज से मुलाकात करने के बाद दैनिक भास्कर संवाददाता कलीम आजमी से रुबरु हुए । बसपा नेता ने कहा कि आजमगढ़ के मुबारकपुर में आने का उद्देश्य अपने सियासी सफर की शुरुआत इस पवित्र सरजमीं से करना है ।
अब्बास अंसारी ने कहा कि देश में लोकसभा का चुनाव का माहौल चल रहा है । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आजमगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का एलान किया है । अखिलेश यादव को सपा बसपा गठबंधन भारी बहुमत से जिताकर भेजेगी । देश व मूल्क जिस हालत से गुजर रहा है ऐसे हालात में लोकतंत्र, सविधान व देश को बचाना ही हम सभी लोगों का कर्तव्य बनता है ।
चुनाव में फिराक परस्त सामप्रदायिक मानुवादी ताकतो को रोकना ही सपा बसपा का मुख्य उद्देश्य है । मनुवादी सोच के चलते दुनिया मेंं देश हंसी का पात्र बन चला है । गठबंधन लोकतंत्र का हिस्सा है एक साथ मिलकर देश की तरक्की व उन्नति हो सकती है । देश व लोकतंत्र एक ब्यक्ति विशेष नही चलता है । अन्सारी ने कहा कि देश व समाज की सेवा करना ही हमरा मुख्य उद्देश्य है । चुनाव लड़ने से इंकार करते हुये कहा कि बिना पद के भी देश व समाज की सेवा हो सकती है । अपनी निजी सोच ब्यक्त करते हुये कहा कि मेरी इच्छा है कि बहन जी प्रधानमंत्री बने । इस अवसर पर अब्दुलहक, बृजेश जयसवाल, शाहिद लारी,शहबाज,शारिक खांन आजमी, सलमान आलम ,डाक्टर अब्बूबकर,मोकरम,हरिनाथ यादव,शाहिद फारुकी, तमाम लोग रहे ।