SC में कुछ बदलाव: अब लोग लाइव देख सकेंगे सुनवाई की स्ट्रीमिंग

सुप्रीम कोर्ट के लिए मंगलवार को ऐतिहासिक दिन है। अब लोग सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे। इसकी शुरुआत आज उद्धव वर्सेस शिंदे केस से हुई। इस दौरान उद्धव गुट की ओर से सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल ने कहा- ‘कोर्ट के 29 जुलाई के आदेश की वजह से यह सब हुआ। जब अयोग्यता का मामला पेंडिंग में है, तो चुनाव आयोग सिंबल पर फैसला कैसे कर सकता है। उधर, पीठ ने कहा कि हम जल्द इस मामले को सुलझाना चाहते हैं।

SC ने संविधान पीठ के सामने लगे मामलों की सुनवाई के लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था की है। इन मामलों में EWS आरक्षण, महाराष्ट्र शिवसेना विवाद, दिल्ली-केंद्र विवाद शामिल है। दरअसल, पिछले हफ्ते ही सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग करने का फैसला किया गया था।

सुनवाई के दौरान क्या-क्या हुआ, आइए जानते हैं…

शिवसेना विवाद: जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि मैं चाहता हूं कि इस विवाद का जल्द निपटारा हो। हम यह देखना चाहते हैं कि स्पीकर के अधिकार क्षेत्र और चुनाव आयोग के अधिकार क्षेत्र में क्या कोई कंट्रडिक्शन है।

इस पर वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा- चुनाव आयोग में जिस व्यक्ति ने केस दाखिल किया है, वो शिवसेना का सदस्य ही नहीं है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें