कॉमेडी के बादशाह कहे जाने वाले कॉमेडियन, एक्टर कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का आज जन्मदिन है. बताते चले बीती रात कपिल ने अपनी माँ-पत्नी परिवार और दोस्तों के संग अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस मौके पर पंजाबी सिंगर मीका सिंह, नवराज हंस, ऋचा शर्मा जैसे सिंगर्स के साथ-साथ कीकू शारदा, भारती सिंह भी शामिल थे। कपिल ने पत्नी गिन्नी और मां के साथ अपना बर्थडे केक कट किया। सोशल मीडिया पर कपिल की बर्थडे पार्टी के डांस वीडियो, केक कटिंग वीडियो वायरल हो रहे हैं.
इस खास पार्टी में कीकू शारदा और लाफ्टर क्वीन भारती सिंह ने जमकर डांस किया. वहीं सिंगर मीका सिंह ने डांस नंबर्स गाकर पार्टी में समा बांधा. कपिल की मां और पत्नी गिन्नी चतरथ ने भी डांस किया. कपिल ने पत्नी गिन्नी चतरथ संग मिलकर बर्थडे केक काटा. एक वीडियो में कपिल शर्मा सिंगर ऋचा शर्मा की धुन पर ड्रम बजाते दिखे.
https://www.instagram.com/p/BvuVLdnA-Hc/?utm_source=ig_embed
https://www.instagram.com/p/BvuVGUUgz09/?utm_source=ig_embed
https://www.instagram.com/p/BvuWu9Jg9v1/?utm_source=ig_embed
इससे पहले कपिल शर्मा ने कॉमेडी शो के सेट पर भी बर्थडे केक काटा था. सेट पर कपिल शर्मा की मां भी मौजूद थीं. कपिल के मां को केक खिलाते हुए तस्वीरें सामने आई हैं. इस शो में कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा मेहमान बनकर पहुंचे थे. रेमो ने भी कपिल को जन्मदिन को ढेरों बधाईयां दीं.
https://www.instagram.com/p/BvuQfNJgpVR/?utm_source=ig_embed
https://www.instagram.com/p/BvuS3ETgsRm/?utm_source=ig_embed
https://www.instagram.com/p/BvuWT5wgmZr/?utm_source=ig_embed
https://www.instagram.com/p/BvuasDKg2z8/?utm_source=ig_embed
https://www.instagram.com/p/BvmLSWnADeX/?utm_source=ig_embed
बता दें, इन दिनों कपिल का कॉमेडी शो टीवी पर धूम मचा रहा है. डिप्रेशन से लंबे समय तक जूझने के बाद कॉमेडियन ने जबरदस्त वापसी की है. इस बार कपिल के शो को सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं. कपिल के शो की टीआरपी भी अच्छी जा रही है. अभी तक तमाम बड़े सेलेब्स ने कपिल के शो में शिरकत की है.