प्रतापगढ़ . उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो सगे भाईयों समेत तीन लोगों की मृत्यु हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोमवारर शाम जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर हथिगवां क्षेत्र में फूलमती बाजार के पास तेज रफ्तार ट्रक से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया ,जिससे उनकी मृत्यु हो गई ।
मृतकों की शिनाख्त कामा पट्टी निवासी हेम राज यादव के पुत्र 22 वर्षीय अनिल यादव और 20 वर्षीय अंकित उर्फ अतुल यादव के रुप में की गई। दाेनों भाई बाइक पर सवार होकर पुलिस विभाग द्वारा आयोजित परीक्षा देने प्रयागराज जा रहे थे । हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया । उन्होंने बताया कि अनिल यादव की शादी एक माह पहले हुयी थी ।
उन्होंने बताया कि दूसरी घटना पट्टी क्षेत्र में बनी तेरह मील के पास घटी जहाँ पर बोलेरो वाहन की चपेट में आने से पट्टी रोड निवासी बलदेव चौरसिया (65) की मृत्यु हो गयी। बलदेव चौरसिया एक स्थानीय विद्यालय के प्रबंधक थे। हादसे के बाद चालक फरार हो गया ।