मनकापुर, गोण्डा। बुधवार उपजिलाधिकारी के निर्देश पर तहसीलदार पैगाम हैदर के अगुवाई में आरपीएफ व स्थानीय पुलिस बल ने झिलाही बाजार रेलवे क्रॉसिंग के पास से अवैध अतिक्रमण जेसीबी से हटवा दिया। वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त रेलवे चंद्र मोहन मिश्र के निर्देश पर उपजिलाधिकारी आकाश सिह व तहसीलदार पैगाम हैदर के मौजूदगी में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय, मनकापुर प्रभारी निरीक्षक रेलवे आरपीएफ उदय राज, दतौली चौकी प्रभारी उमेश सिंह, जिगना चौकी प्रभारी अरविंद कुमार,मछली बाजार चौकी प्रभारी वीरेंद्र कुमार शुक्ला, उपनिरीक्षक शशांक मौर्य, उपनिरीक्षक बलिराम सिंह व कोतवाली मनकापुर व थाना मोतीगंज पुलिस बल आरपीएफ के साथ झिलाही बाजार के पूर्व 247 रेलवे क्रासिंग के पास लोगों द्वारा विगत कई वर्षों से किये गए ।
अतिक्रमण को जेसीबी से अतिक्रमण मुक्त कराया गया।तहसीलदार पैगाम हैदर ने कहा कि कुछ लोग पक्की दीवाल का निर्माण कर टीन छाजन करके मेडिकल की दुकान,मिठाई की दुकान,पक्का चबूतरा,झुग्गी झोपड़ी बना कर दर्जन भर लोग रेलवे की भूमि पर अवैध कब्जा को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है।