डीएम सीडीओ ने सफीपुर मे किया मतदाताओ को जागरुक

अमित शुक्ला 

गाजे बाजे के साथ निकाली गई मतदाता जागरुक रैली

सफीपुर उन्नाव। जिलाधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक माधव प्रसाद वर्मा व मुख्य बिकास अधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने ब्लाक सभागार मे जहाँ सभा करके मतदाताओ को मतदान के लिये घर घर जागरुक करने की अपील की वही परिसर मे लगी प्रदर्शनी को भी अवलोकन किया। साथ ही नगर मे मतदाता जागरुकता रैली निकालकर नगर व क्षेत्रवासियो को मतदान अवश्य करने के लिये जागरुक किया जिसमे सैकड़ों की संख्या में स्थानीय नागरिको समेत जनप्रतिनिधि और छात्र-छात्राओ ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

जिलाधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय व मुख्य विकास अधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने स्थानीय ब्लाक मे आयोजित मतदाता जागरुकता कार्यक्रम मे मतदाताओ को जागरुक करने के लिये सभी से अपील की। अधिकारी द्वै ने इस मौके पर प्रधानो व बीडीसी सदस्यो समेत आम नागरिको और छात्र छात्राओ से अपील करते हुये कहा कि मतदान महापर्व है जिसमे सभी मतदाताओ को मतदान अवश्य करने के लिये प्रेरित करे।

उन्होने इस मौके पर ब्लाक परिसर मे मतदान सम्बंधी लगी प्रदर्शनी का भी निरीक्षण किया और नगर मे गाजे बाजे के साथ मतदाताओ को मतदान के लिये प्रेरित करने व जागरुक करने के लिये ब्लाक परिसर से विशाल मतदाता जागरुक रैली को रवाना किया। जिसमे छात्र-छात्राओ, प्रधानो, क्षेत्र पंचायत सदस्यो, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, ब्लाक कर्मचारियो समेत सैकड़ों की संख्या मे आम नागरिक मौजुद रहे। रैली के माध्यम से मतदान के लिये आम मतदाताओ को प्रेरित किया गया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी नन्हकू, पुलिस उपाधीक्षक गौरव त्रिपाठी, बिडिओ साधना दिक्षित, बाल विकास परियोजना अधिकारी, प्रभारी कोतवाल उरेश सिंह, एडीओ सुरेश चौरसिया, छोटलाल, ब्लाक कोआर्डीनेटर गजेंद्र सिंह, अखिलेश, अयोध्या, सागर, राजू, विजय समेत आंगनवाड़ी कार्यकत्रिया सहायिका आदि मौजुद रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक