अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, 22 नवनिर्मित तंमचो सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार

अमित शुक्ला 

हसनगंज उन्नाव। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपराधियों की धड़ पकड़ में हसनगंज कोतवाली पुलिस ने 22 तमंचो के साथ अवैध असलहा फैक्ट्री चलाने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। जिससे अवैध तरीके से काम करने वाले लोगों मे जेल जाने का भय व्याप्त हो गया है। हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के मोहान अजगैन रोड पर चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने लालपुर गांव के वन विभाग के जंगल में अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। मंगलवार को पुलिस इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह, एसएसआई अभिमन्यु मल्ल, एसआई अब्बू कासिम, प्रेम नारायण सरोज, कमलेंद्र सिंह, सुनील कुमार, शिवेन्द्र प्रताप सिंह, सतेंद्र सिंह, ओम नारायण आदि पुलिस बल ने चारों तरफ से घेराबंदी करके कल्लू विश्वकर्मा पुत्र बलराम विश्वकर्मा निवासी बडौर मजरे हिम्मत खेड़ा थाना सोहरामऊ व ओमप्रकाश पांडेय उर्फ श्रवण पुत्र प्रकाश नारायण पांडेय निवासी मोहकी खेड़ा मजरे भौली थाना अजगैन दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।

जिसमें कल्लू के पास से 14 अदद अवैध तमंचा 312 बोर और 7 अदद तमंचा 315 बोर सहित शस्त्र फैक्ट्री उपकरण बरामद किया। वहीं दूसरे अभियुक्त ओम प्रकाश पांडेय के पास से एक अदद तमंचा व दो जिंदा कारतूस तलाशी के दौरान बरामद हुए। अभियुक्त कल्लू विश्वकर्मा पर हसनगंज में एक व सोहरामऊ थाने में दो आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं। जबकि ओम प्रकाश पांडेय के खिलाफ कोतवाली हसनगंज में आर्म्स एक्ट में पहले से अपराधी रह चुका है। पुलिस अधीक्षक एमपी वर्मा पत्ररकारों को जानकारी देते हुए बताया कि काफी दिन से पुलिस अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री पर नजर लगाये हुए थे।

जिस पर मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर 22 नवनिर्मित तमंचा मय उपकरण के साथ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। उधर एसपी एमपी वर्मा व एएसपी विनोद कुमार पांडेय ने सीओ भीम कुमार गौतम के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हसनगंज पुलिस टीम द्वारा किए गए गुडवर्क की सराहना की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें