भास्कर समाचार सेवा
साहिबाबाद। मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, वैशाली में ब्रहस्पतिवार को नए इमरजेंसी रूम सेटअप को केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने लॉन्च किया।
हार्ट कमांड सेंटर के साथ नए इमरजेंसी रूम का उद्घाटन सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री, जनरल वीके सिंह ने किया। इस अवसर पर गाजियाबाद के उपजिलाधिकारी विनय कुमार सिंह के साथ मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, वैशाली के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट (ओ) और यूनिट हेड डॉ गौरव अग्रवाल और मैक्स सुपर स्पेशियलिटी में कार्डियोलॉजी के निदेशक डॉ अमित मलिक डॉ गौरव मिनोचा – निदेशक, कार्डियोलॉजी; डॉ समीर कुब्बा – निदेशक, कार्डियोलॉजी और डॉ धीरज नायर आदि उपस्थित थे।
मैक्स हॉस्पिटल वैशाली, के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (ओ) और यूनिट हेड डॉ गौरव अग्रवाल ने बताया कि नए इमरजेंसी रूम में 32 बेड की क्षमता है, जिसमें 18 इमरजेंसी रूम, 10 आइसोलेशन बेड और ट्राइएज बेड शामिल हैं,जो टियर-टू और टियर- थ्री शहरों के निवासियों की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को पूरा करेगा। हाईवे से हॉस्पिटल की कम दूरी को देखते हुए नया बनाया गया ईआर सेटअप तुरंत देखभाल के साथ ट्रॉमा केसों को भी जल्द देख सकेगा और कई लोगों की जान बचा पाएगा।
नए इमरजेंसी रूम की लॉन्चिंग के दौरान मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, वैशाली के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट (ओ) और यूनिट हेड डॉ गौरव अग्रवाल ने कहा कि किसी भी इमरजेंसी में समय एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस प्रकार ये हमारा प्रयास है कि हमारे अस्पताल में सबसे बड़े आपातकालीन सेटअप के जरिए सर्वश्रेष्ठ-इन-क्लास सेवाएं प्रदान की जाएं।