टायर पिंचर की दुकान संचालक को अज्ञात बाइक सवार युवको ने मारी गोली, हालत गंभीर

घटना को अंजाम देकर युवक अपनी बाइक छोडकर फरार

भास्कर समाचार सेवा

कासगंज । उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज में शाम ढलते ही टायर पिंचर की दुकान संचालक को अज्ञात बाइक सवारों ने जान से मारने की नियत से गोली मार दी।घायल दुकान संचालक को गंभीर हालत में कासगंज सीएचसी अस्पताल से अलीगढ मेडिकल काँलेज को रेफर किया गया है।

घटना कासगंज कोतवाली क्षेत्र के बाईपास सलेमपुर मार्ग पर गांव बहेडिया के निकट की है।जहाँ बहेडिया गांव निवासी ओमवीर सिंह का वेटा बीरेश टायर पिंचर की दुकान चलाता है।बताया जा रहा है कि गुरुवार की देर शाम पौने नौ बजे के तकरीबन ललित नाम का अपने साथी के साथ बाइक पर आया और तमंचा निकाल कर बीरेश के गोली मार दी और बाइक को छोडकर फरार हो गये, गोली मारने का कारण क्या था यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बीरेश को अशोक नगर स्थित सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ चिकित्सको ने गंभीर हालत में बेहतर उपचार के बाद अलीगढ मेडिकल काँलेज को भेज दिया है, वहीं पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें