संदिग्ध हालातों में महिला की मौत

भास्कर समाचार सेवा

आगरा। किरावली। किरावली के रुनकता मोड़ स्थित साईं धाम कॉलोनी में डाबर निबासी कम्पोडर खान अपना मकान बना कर रहते हैं । उनके साथ दोनो पुत्र अजीज खान उर्फ अंकुर और अयूब खान उर्फ अमित अपनी पत्नी शबाना बानों और रिहाना जो दोनों आपस मे बहिन हैं के साथ रहते हैं । गुरुवार शाम चार बजे के करीब शबाना बानों कमरे में बंद थी। परिजनों ने कमरा खुलबाने की कोशिश की । सूचना पर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंच गई । पुलिस के सामने बड़ी मशक्कत से किवाड़ तोड़ी गयी तो महिला का शव पंखे में रस्से से लटका मिला और शव को देखकर आक्रोशित परिजनों ने पति सास ससुर और देवर पर हमला कर दिया जिसे पुलिस ने बड़ी मशक्कत से बचाया । महिला के पिता नूर मोहम्मद ने बताया कि दोनों पुत्रियों की शादी 29 मार्च 2019 को हुई थी। बड़े लड़के की नौकरी लगने के बाद दहेज की मांग कर बेटी को पीहर छोड़ दिया जिसे 20 दिन पूर्व दहेज देकर राजीनामा के साथ ससुराल भेजा था। मृतका के एक ढाई बर्षीय पुत्र सुमित है । थानाध्यक्ष अनुराग शर्मा ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएन अस्पताल आगरा भेज दिया गया है। परिजनों को बुलाकर पंचनामा भरवाया जा रहा है । और तहरीर मिलने पर जांच कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें