विधायक ने किया कोरोना वैक्सीन कैंम्प का शुभारंभ, कैंम्प में 1494 लोगों ने लगवाई डोज

भास्कर समाचार सेवा
सिकंदराबाद। नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़े के तहत अस्पताल में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया ।जिसका शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मी राज सिंह ने फीता काटकर किया। कार्यकर्ताओं ने प्रथम व द्वितीय डोज लगवाई।इस दौरान लक्ष्मी राज सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा निशुल्क लगाई जाने वाली कोरोना वेक्सीन को हर व्यक्ति को अवश्य लगाना चाहिए। ताकि इस वैश्विक बीमारी पर काबू पाया जा सके। संयुक्त चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर हेमंत सिंह ने बताया कि कैंम्प में 1494 कोरोना वैक्सीन व बूस्टर डोज का टीकाकरण किया गया ।जब कि अस्पताल में कुल 1550 डोज का भंडारण था । साथ ही सयुक्त चिकित्सा कर्मचारियों ने कैंप में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया। इस मौके पर नगर अध्यक्ष दिनेश पालीवाल, पूर्व नगर अध्यक्ष पिंकी वोहरा, डॉ अमिता अधाना, नगर महामंत्री नवीन गुप्ता, नरेश नरेंद्र सैनी ,आकाश बाल्मीकि, अमित मावी,अनूप भाटी, अशोक शर्मा ,नवीन शर्मा, मालती सैनी ,हिंदू जागरण मंच नगर अध्यक्ष गगन शर्मा, अखिल कौशिक गौरव भाटिया, अमर सिंह ,सतपाल भाटी, देवेंद्र सैनी आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें