कार ने बाइक में मारी टक्कर, भाई-बहन हुए घायल

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ/सरधना। कांवड़ मार्ग पर गलत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने दोनों को सरधना के सीएचसी में भर्ती कराया है, जहां से दोनों की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

खतौली के भूड़ इस्लामाबाद निवासी 22 वर्षीय बाइक मैकेनिक गुलजार पुत्र यामीन अपनी छोटी बहन एमएससी प्रथम वर्ष की छात्रा शाइस्ता को दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में दवाई दिलाने गए थे। दोनों भाई-बहन बाइक पर सवार होकर दिल्ली से कांवड़ मार्ग द्वारा वापस लौट रहे थे, जैसे ही यह लोग दौराला गंगनहर पुल बिजलीघर के निकट पहुंचे तो गलत दिशा से सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनको टक्कर मार दी, जिस पर दोनों भाई-बहन सड़क पर गिरकर गंभीर घायल हो गए। इसी बीच कार सवार मौके से फरार हो गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक