चलती ट्रेन में 10KM तक चोर को लटकाए रखा, फिर यात्रियों ने जमकर पीटा-देखें VIDEO

बिहार के भागलपुर में बुधवार को ट्रेन में मोबाइल चोरी के आरोप में भीड़ ने एक युवक को पकड़ा। उसकी जमकर पिटाई की, फिर कोच के गेट से हाथ बांधकर लटका दिया। लोगों ने बताया कि ट्रेन स्टेशन पर खड़ी थी, तभी एक युवक आया और खिड़की से मोबाइल छीनकर भागने लगा। इसी दौरान लोगों ने उसका हाथ पकड़ लिया।

यह मामला भागलपुर सहेबगंज रेलखंड के ममलखा स्टेशन का है। ट्रेन चलने ही वाली थी कि यात्रियों ने उसे पकड़कर अंदर खींच लिया। इसके बाद उसके साथ मारपीट की गई। ट्रेन के गेट से लटका दिया। भीड़ चोर को करीब 10 किमी तक ऐसे ही ट्रेन से लटकाए ले गई। इस दौरान ट्रेन की स्पीड 80 से 100 के बीच थी।

ट्रेन की खिड़कियों से लोग उसका वीडियो बनाते रहे। युवक के पैर कभी पटरियों पर पड़ी गिटि्टयों पर रगड़ाते तो कभी पोल से टकराने से बचते, लेकिन लोगों का दिल नहीं पसीजा। लोग कहते रहे- घर तक ले चलो इसे। मार डालो। चोरी करता है।

लोगों ने चोर को चलती ट्रेन के गेट से लटकाया।
 
लोगों ने चोर को चलती ट्रेन के गेट से लटकाया।
 
चोर गिड़गिड़ाता रहा, लोग वीडियो बनाते रहे।
 
चोर गिड़गिड़ाता रहा, लोग वीडियो बनाते रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें