शहजाद अंसारी
बिजनौर। एसपी संजीव त्यागी व एएसपी देहात विश्वजीत श्रीवास्तव के आदेश पर अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में सीओ प्रवीन कुमार सिंह व थाना प्रभारी आईपीएस सत्यजीत गुप्ता की टीम ने 2032 लीटर अवैध शराब खाम, 8112 खाली पव्वे, 606 खाली बोतल, ढक्कन व स्टीकर के साथ एक तस्कर को धर दबोचा जबकि तीन आरोपी फरार होने में कामयाब हो गए पुलिस अधीक्षक ने नगीना पुलिस टीम को बधाई देते हुए 5000 रुपये के इनाम की घोषणा की है।
बुधवार की दोपहर थाना नगीना में प्रेसवाता के दौरान एएसपी (ग्रामीण) विश्वजीत श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि सीओ नगीना प्रवीन कुमार सिंह थाना प्रभारी आईपीएस सत्यजीत गुप्ता व निरीक्षक विनय कुमार, एसएसआई टेकराम सिंह, एसआई प्रवीण कुमार की टीम ने बुधवार की सुबह मोहल्ला आज़ाद नगर कालोनी लाइन पार आम के बाग में दबिश दी जहां मनोज पुत्र रमेश चंद, अंकित उर्फ छोटू पुत्र मनोज निवासी आज़ाद कालोनी नगीना, नरेश कर्णवाल पुत्र नामालूम, दीपू पुत्र नामालूम ग्राम कालाखेड़ी को अवैध शराब बनाते हुए पकड़ा जिसमे अंकित उर्फ छोटू, नरेश कर्णवाल व दीपू फरार हो गए जबकि मनोज को मौके से ही अवैध शराब खाम 2032 लीटर, 400 एमएल जिसमे 9 ड्रम 200-200 लीटर एक आधा ड्रम 100 लीटर व 20-20 लीटर की प्लास्टिक की तीन पीपियाँ, एक पीपी 20 लीटर की एक पीपी, 50 लीटर की एक पीपी, 12 पव्वे 200 एमएल भरे हुए जिनपर एक स्टीकर मार्का फाइटर, 8112 खाली पव्वे, 606 प्लेन खाली बोतल 310 ढक्कन व 367 हालमार्क 11108 स्टीकर मार्का फाइटर रैपर लगी 691 खाली बोतल, 5किलो यूरिया खाद, 5 लीटर स्परिट के आदि बरामद व मारुति 800 कार भी बरामद हुई पुलिस ने आरोपी मनोज का धारा 272,273,420 आईपीसी, व 60/62/72 आबकारी अधिनियम के तहत चालान कर जेल भेज दिया।
एएसपी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी मनोज ने पूछताछ के दौरान कई और लोगो के नाम उगले है जिनकी जांच की जा रही है यदि इस काले कारोबार से उनके संबन्ध पाए गए तो उन्हे भी बख्शा नही जाएगा। एसपी संजीव त्यागी ने इस सफलता पर नगीना पुलिस को 5000 रुपये के इनाम की घोषणा भी की है।