एसडीएम ने वाहनों में स्टीकर लगाकर किया मतदाताओं को जागरूक

अमित शुक्ला 
हसनगंज उन्नाव। आगामी 29 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में शतप्रतिशत मतदान कराने के लिए हसनगंज तहसील प्रशासन ने दोपहिया व चौपहिया वाहनों में स्टीकर लगाकर मतदाताओं को जागरूक करने का अभियान चलाया।
बुधवार को लखनऊ बांगरमऊ रोड़ पर स्थित पुछरा तिराहे पर तहसील हसनगंज के एसडीएम प्रदीप कुमार वर्मा, सीओ डा भीमकुमार गौतम, तहसीलदार लालधर यादव व पुलिस इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह सहित भारी पुलिस बल के साथ जहाँ चौपहिया वाहनों की चेकिंग की तो वहीं प्रशासन ने दोपहिया व चौपहिया वाहनों में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए स्टीकर लगाकर जागरूकता अभियान एक नई पहल शुरू की।
जिसमें हर रोज की भांति वाहन चेकिंग के दौरान पुछडा तिराहे पर चालान ना काटकर पुलिस ने ट्रैफिक नियमों को तो समझाया वहीं चेकिंग के साथ साथ जिस तरह हेलमेट आप के जीवन के लिए बहुत जरूरी है तो उसी तरह मतदान राष्ट्रहित के लिए बहुत जरूरी है जैसी जानकारी मतदाताओं को दी। आला अधिकारियों ने वाहन सवार व चालकों को इसका प्राथमिकता के आधार पर आगामी 29 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान जरूरी करने की अपील की। उपजिलाधिकारी प्रदीप कुमार वर्मा, क्षेत्राधिकारी डा.भीमकुमार गौतम, तहसीलदार लालधर यादव, इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह, एसएसआई अभिमन्यु मल्ल, अखिलेश प्रजापति, अब्बू कासिम, स्वदेश कुमार सहित पुलिस फोर्स के जवानों ने लखनऊ बांगरमऊ रोड पर सभी आने जाने वाली दोपाहिया व चौपहिया गाड़ियों को रोककर प्रिंट कराया पम्पलेट खुद चिपका कर मतदान जागरूकता की नयी पहल की शुरुआत की।
सभी वाहन चालकों व उसमे बैठे हुए लोगो को बताया की “जन गण मन का नारा है, मत का अधिकार हमारा है”। इस मौके पर उपजिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, क्षेत्राधिकारी डा.भीम कुमार गौतम, तहसीलदार लालधर यादव, इस्पेटर धर्मबीर सिंह, एसएसआई अभिमन्यु मल्ल, चौकी इंचार्ज प्रवीण गौतम, रामस्वार्थ यादव, अखिलेश प्रजापति, जिब्राईल शेख, कमलेन्द्र सिंह सहित भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें