भास्कर समाचार सेवा
बकेवर/इटावा। विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एस के अग्रवाल के बकेवर दौरे के बाद अधिशाषी अभियन्ता द्वितीय खंड के निर्देश पर लवेदी क्षेत्र के ग्राम लखनपुरा में जेई भरेह द्वारा सघन चैकिंग अभियान बकायेदारों के विरुद्ध चलाया गया जिसमें 2 लाख 89 हजार रुपए के 25 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गये। वहीं 3 बिजली चोरों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराई गयी। ग्रामीण क्षेत्र में हुई चैकिंग से अन्य गांवों में हड़कम्प मच गया।
अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खंड द्वितीय एस के मिश्रा के निर्देश पर अवर अभियन्ता भरेह कुलचन्द्र व लाइनमैनों की टीम प्रेम कुशवाहा, सुरेश पांडेय, महेन्द्र सिंह, राहुल सिंह, कल्लू यादव, रामवीर सिंह, पप्पू पाल के साथ ग्राम लखनपुरा में बकायेदारों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया गया जिसमें 2 लाख 89 हजार के 25 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गये। इसके अलावा चार उपभोक्ताओं को नये कनेक्शन दिये गये। साथ ही विद्युत चोरी कर रहे तीन लोगों को पकड़कर विधुत अधिनियम के तहत एफ आई आर दर्ज कराई गयी। इसके अलाबा 1 लाख 73 हजार रुपए की वसूली की गयी। इस अभियान से अन्य गांवों में भी हडकम्प मच गया।