भास्कर समाचार सेवा
इटावा। शहर के लाइन पार क्षेत्र के तहत आईटीआई के समीप अतिथि फूड विलेज के बैनर तले पहली बार डांडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्वेताम्बरी राय पत्नी जिलाधिकारी इटावा ने किया।
डांडिया कार्यक्रम में दिल्ली, इलाहाबाद सहित अन्य जनपदों की महिलाओं ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि श्वेताम्बरी राय पत्नी जिलाधिकारी इटावा ने कहा कि महिलाओं के उत्थान के लिए इस तरह के आयोजन होना चाहिए जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं का आत्मसम्मान बढ़ाना, प्रोत्साहन करना है। आयोजकों ने कहा कार्यक्रम में जिस तरह आगे आकर महिलाओं ने प्रतिभाग किया और रुचि दिखाई उससे यही लगता है कि इटावा में बड़े पैमाने पर कार्यक्रम आयोजित होना चाहिए और महिलाओं को आगे बढ़ने का मौका देना चाहिए। कार्यक्रम में फेस्टिल इवेंट्स से यश मिश्रा, प्रतीक यादव, डे लाइट प्रोडकशन, फोटोग्राफी से सुमित वर्मा, शुएब खान, सैफी फारुकी, आरिफ, शिवम यादव, रोअर डांस अकादमी से अदनान बख्शी, होटल लीलो पैलेस से अवनीश महावनेश, रजनीश महावनेश, अतिथि फूड विलेज से नितिन सक्सेना, सनी श्रीवास्तव, प्रवीन महावनेश, आमिर खान आदि का सराहनीय योगदान रहा।
खबरें और भी हैं...
यूपी के पोटेंशियल के प्रदर्शन और ब्रांडिंग का सर्वोत्तम समय है महाकुम्भ: मुख्यमंत्री
उत्तरप्रदेश, महाकुंभ 2025
…तो बंद करो इंडिया ब्लॉक
बड़ी खबर, देश