Transfer: UP में 2 IPS व 2 PPS अफसरों का हुआ तबादला, देखें किसे कहां दी गई तैनाती

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने शनिवार की सुबह 2 आईपीएस (Two IPS) और 2 पीपीएस (Two PPS) अफसरों का ट्रांसफर (Transfer) कर दिया। इनें सीबीसीआईडी (CBCID) में तैनात रहे एडीजी एलवी एंटनी देव कुमार (ADG LV Antony Dev Kumar) को विशिष्ट स्थानों की सुरक्षा के लिए गठित स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स (SSF) का एडीजी बनाया गया है। वहीं, सीबीसीआईडी के एसपी अजय कुमार (SP Ajay Kumar) को 38वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ (PAC Aligarh) में सेनानायक के पद पर भेजा गया है।

सीबीसीआईडी में लंबित मामलों की सीएम ने की थी समीक्षा

सूत्रों के अनुसार, बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीबीसीआईडी में लंबित पड़े मामलों की समीक्षा की थी। समीक्षा के बाद कई खामियां सामने आई थीं, जिसके बाद एडीजी रैंक के अफसर एंटनी देव कुमार और एसपी अजय कुमार को वहां से हटा दिया गया। वहीं, सीबीसीआईडी में तैनात एक अन्य एडीजी दावा शेरपा (ADG Dava Sherpa) को भी हटाए जाने की चर्चा थी, लेकिन वे दिसंबर में सेवा निवृत्त हो रहे हैं, जिसके कारण उन्हें सीबीसीआईडी से नहीं हटाया गया है।

2 पीपीएस अफसरों का भी हुआ तबादला

डीजीपी मुख्यालय ने दो पीपीएस (PPS Officers) अफसरों का भी तबादला किया है। एएसपी, डीजी मुख्यालय अभय नाथ त्रिपाठी (ASP DG Headquarter Abhay Nath Tripathi) को अपर पुलिस आयुक्त, वाराणसी के पद पर तैनात किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक सहारनपुर-नगर के पद पर तैनात राजेश कुमार-थर्ड का तबादला अपर पुलिस अधीक्षक मैनपुरी के पद पर किया गया है। अभय हाल के दिनों में सबसे अधिक समय तक पीआरओ रहने वाले अधिकारी हैं।