बैटरी चोरी के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या करने वाले तीन आरोपी पुलिस ने किए गिरफ्तार

स्याना मार्ग पर ट्रक की बैटरी चोरी के शक में सब्जी बेचने वाले युवक की पीट-पीट कर की थी हत्या

दैनिक भास्कर/नवीन गौतम
हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के स्याना मार्ग पर सोमवार 26 सितम्बर को ट्रक की बैटरी चोरी के शक में सब्जी बेचने वाले युवक को रोककर लात घुसों व डंडों से मारपीट कर हत्या कर दी थी। मामले में गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि गढ़मुक्तेश्वर नगर के मोहल्ला आदर्श नगर निवासी दानिश ने तहरीर देते हुए बताया कि उसका भाई नदीम पुत्र कल्लू ठेली पर गली-मोहल्लों में सब्जी बेचने का काम करता है जो सोमवार 26 सितम्बर की सुबह करीब 4 बजे मंडी से सब्जी लेने जा रहा था। आदर्श नगर मोहल्ले के नयूम पुत्र तैय्यब, तसलीम पुत्र तैय्सब, अब्दुल पुत्र रफीक, इरशाद पुत्र हकीम ने स्याना बस अड्डे के पास करीब 4.30 बजे रोक लिया और ट्रक से रस्सी में बांधकर लाठी-डंडों, लात घुसों से पिटाई कर दी। इसमें नदीम की मौत हो गई। इस दौरान वहां से गुजर रहे मौहल्ले के रिंकू, बिलाल, यासीन ने देखा और बचाने का प्रयास किया तो उन्होंने लोगों को जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। नयूम तसलीम, अब्दुल इरशाद मेरठ नर्सिग होम पर लेकर पहुंचे चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एसएचओ अभिनव सिंह पुंडीर ने बताया कि दानिश की तहरीर पर नयूम, तसलीम, अब्दुल और इरशाद के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। आज सुबह नयूम, तसलीम, अब्दुल को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि इरशाद फरार हैं जिसको जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पकड़े गए तीनो आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें