पयागपुर : स्वयं सेवकों ने झाड़ू लगाकर चलाया स्वच्छता अभियान

पयागपुर/पयागपुर l शनिवार को विकासखंड पयागपुर के ग्राम पंचायत नूरपुर के अंतर्गत सफलूपुरवा मजरे में स्थित बारूही माता मंदिर के परिसर में युवा कार्यक्रम एवम खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित नेहरू युवा केंद्र संगठन बहराइच के तत्वावधान में जिला युवा अधिकारी सुश्री कोमल के निर्देशानुसार महात्मा गांधी स्वच्छता अभियान युवा मंडल के अध्यक्ष रवि निषाद के नेतृत्व में चलाया गया l सर्वप्रथम प्रखंड के स्वयंसेवक अनुभव शुक्ल ने उपस्थित लोगों को कार्यक्रम एवम अभियान से संबंधित तमाम जानकारी से अवगत करवाया l तत्पश्चात झाड़ू लगाकर सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्रित करके लोगो को स्वच्छता के प्रति जागृत किया इस अभियान में वरिष्ठ समाज सेवी पाटन दीन एवम कल्लू राम ने अपना अहम योगदान दिया। 

मौके पर उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई ग्रामीणों ने सिंगल यूज प्लास्टिक को उपयोग नही करने और उपयोग करने वाले लोगो को मना भी करने की शपथ ली। प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही कहा कि प्लास्टिक को जलने से वातावरण दूषित होने व निकलने वाले धुंए से गंभीर बीमारी होना सौ फीसद तय है। एनवाईके के स्वयं सेवकों ने उपस्थित लोगों को साफ सफाई के बारे में जागरूक किया। जागरूक करते हुए स्वयं सेवकों ने कहा कि साफ सफाई बहुत ही जरूरी है। स्वच्छता से ही हम लोग बीमारियों से दूर रह सकते हैं। इसलिए साफ सफाई के प्रति सभी लोगों को ध्यान देना चाहिए। इस अभियान में कुलदीप संदीप निषाद, दीपक निषाद, विकास कुमार, रामू यादव, अशोक कुमार, श्याम सुंदर, दुर्लभ निषाद, मोहित यादव सहित तमाम लोग शामिल हुए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट