वरिष्ट पत्रकार बलराम शर्मा को प० श्रीराम शर्मा अवार्ड से किया गया सम्मानित

पंडित श्री राम शर्मा महान देशभक्त, ईमानदार, संघर्षशील व्यक्तिव के धनी थे:- डॉ॰ अरविन्द शर्मा

भास्कर ब्यूरो

रोहतक। 1 अक्तूबर को महान स्वतन्त्र सेनानी संविधान निर्मााण सभा के सदस्य पंडित श्री राम शर्मा कि 123 वीं जयत्ति श्री राम शर्मा सेवा आश्रम वैश्य कोलेज रोड, रोहतक में बड़ी धूमधाम से मनाई गई। श्री राम शर्मा विचार द्वारा मनाई गई जयंति में मुख्य अतिथि रोहतक लोक सभा के सांसद डॉ० अरविन्द शर्मा व विशिष्ट अतिथि अई०जी० पंजाब पुलिस श्री सुरेश शर्मा ने शिरकत की।इस अवसर वरिष्ट पत्रकार बलराम शर्मा को प० श्री राम शर्मा अवार्ड से सम्मानित किया गया | डॉ॰ अरविन्द शर्मा ने कहा कि पंडित श्री राम शर्मा महान देशभक्त, ईमानदार, संघर्षशील व्यक्तिव के धनी थे| उनका देश की जनता पर कर्ज है जिसको हम उतार नहीं सकते|उन्होंने कहा पंडित श्री राम शर्मा पद व राजस्ता को महत्व नहीं देते थे |उन जैसा व्यक्तित्व का कोई दुसरा व्यक्ति नहीं हो सकता । अई० जी० पंजाब पुलिस सुरेश शर्मा ने कहा कि पंडित जी त्याग की मूर्ति थे उन्होंने देश के उच्च कोटि के नेताओं के साथ आजादी कि लड़ाई में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था | सुरेश शर्मा ने कहा कि श्री राम शर्मा ने 15 जनवरी को भारत आजाद होने से बीस वर्ष पूर्व तिरंगा – टाउन हाल झज्जर में फहरा कर इतिहास रचा था।
पंडित श्री राम विचार मंच के अध्यक्ष डॉ॰ अशोक दीक्षित से कहा कि पंडित श्री राम मंच ने 2007 से 2022 | तक पंडित जी की जयंती मनाते हुये 15 वर्ष हो चुके है| हर वर्ष में हम पंडित जी को उचित सम्मान देने की हरियाणा सरकार से मांग करते हैं लेकिन उनकी मांगो पर गोर नही किया जाता| डॉ॰ अशोक दीक्षित ने डॉ॰ अरविन्द शर्मा के मध्तम से मांग की कि सिटी पार्क (पुराणी जेल ) का नाम पंडित श्री राम शर्मा के नाम होना चाहिए | महर्षि द‌यान्द यूनिवर्सिटी के अन्दर पंडित श्री राम शर्मा के नाम की चेयर स्थापित होनी चाहिए | डॉ॰ अशोक दीक्षित ने किसी भी प्रदेश की यूनिवर्सिटी का नाम पंडित श्री राम शर्मा के नाम पर होना चाहिए ।

पंडित जी के पौत्र अंशु शर्मा ने आये हुए अतिथियों का धन्यवाद किया और पंडित श्री राम शर्मा की आजादी की लड़ाई में क्या भूमिका रही इस पर प्रकाश डाला |इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में अहम भूमिका निभाने वाले लोगों को पंडित श्री राम शर्मा अवार्ड से सम्मानित किया गया | इस अवसर पर आजाद अत्री, शतीश शर्मा पहरावर, रमेश अत्री, शमशेर हरी कौशिक, विरेन्द्र हुड्डा, महेश दहिया, सुरेश मुन्जाल , नीरज वत्स ,पंडित शामनाथ शर्मा , चेतना अरोड़ा,बिजेंद्र ब्रह्मचारी , नरेश गौड ,सुमित कौशिक , रणधीर भारद्वाज , पंडित नरेन्द्र , धर्मबीर गौड़ आदि व्यक्ति मौजू‌द थे ।