
दो घण्टे तक कॉलेज प्रशासन से चलती रही पूछताछ
भास्कर समाचार सेवा
जहाँगीराबाद। नगर के भईपुर दोराहे स्थित जनता पॉलिटेक्निक में परीक्षाफल घोषित होने पर फेल हुए छात्र द्वारा आत्महत्या करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। शनिवार को डीएम के निर्देश पर तीन सदस्यीय टीम जनता पॉलिटेक्निक पहुंची और मामले की जांच की। लगभग दो घण्टे तक चली इस पूछताछ में कॉलेज प्रशासन के पसीने छूटते नजर आए।
बता दें कि लगभग एक सप्ताह पूर्व जनता पॉलिटेक्निक के इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांच के छात्र छात्राओं का परीक्षाफल घोषित हुआ था। परीक्षाफल में धांधली का आरोप लगाते हुए दो छात्रों ने आत्महत्या का प्रयास किया था जिसमें एक छात्र की मौत हो गई थी। छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर भी प्रैक्टिकल के नाम पर अवैध उगाही करने व जबरन फेल किये जाने का आरोप लगाया था। इस पूरे मामले का संज्ञान जिलाधिकारी ने लेकर तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की थी। इस जांच कमेटी में एडीएम वित्त विवेक मिश्र, एस पी देहात बीबी चौरसिया व आईटीआई सहकारी नगर के प्रधानचार्य राजीव कुमार शनिवार को जनता पॉलिटेक्निक पहुंचे। यहां पहुँचकर उन्होने जांच के दौरान बच्चों को प्रैक्टिकल में उत्तीर्ण पाया। वहीं लिखित परीक्षा में आधे से ज्यादा बच्चे अनुत्तीर्ण भी मिले। इसके साथ ही छात्रों द्वारा प्रैक्टिकल में अवैध उगाही के आरोपों पर भी जांच कमेटी ने जांच की। इस मामले को लेकर जांच कमेटी ने कॉलेज के लेखाकार महेंद्र गोयल व वरिष्ठ सहायक राम आसरे से भी पूछताछ की। जांच कमेटी द्वारा अभी जांच जारी रखने की बात भी बताई है।