हर रोज़ भारतीय बाज़ार में टेलिकॉम कंपनियां अपने लेटेस्ट स्मार्टफ़ोन लॉन्च करती है. जिसमे लेटेस्ट कैमरा और भी लेटेस्ट फीचर रहते है. जो ग्राहकों को पसंद भी आते है . जिनकी तलाश में युजेर्स को तलाश भी रहती है और क्यों ना हो आज के समय को देखते हुए हर किसी की इच्छा होती है उसके पास लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाला स्मार्ट फ़ोन हो जो किसी भी स्मार्ट फ़ोन को टक्कर दे सके तो अब आपका इंतजार ख़त्म हुआ बताते चले ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनियां ढेरो ऑफर्स देती है. इस बीच आपको बता दे Apple ने भारत में iPhone XR की कीमत घटा दी है.
जानिए क्या है नए ऑफर्स
5 अप्रैल दिन शुक्रवार से ऐपल ऑथोराइज्ड रिटेल पार्टनर्स iPhone XR को 59,900 रुपये की नई कीमत में सेल करेंगे. ये कीमत iPhone XR के बेस मॉडल 64GB की है. याद के तौर पर बता दें iPhone XR को साल 2018 की दूसरी छमाही में लॉन्च किया गया था. लॉन्च के वक्त इसकी शुरुआती कीमत 76,900 रुपये थी. यानी iPhone XR की कीमत में 17,000 रुपये की कटौती की गई है.
ये है नई कीमतें:
iPhone XR 64GB स्टोरेज की बात करें तो इसे 76,900 रुपये में लॉन्च किया गया था. ऐपल ने अब इसकी कीमत घटा दी है और ग्राहक इसे 59,900 रुपये में खरीद सकते हैं. यानी यहां 17,000 रुपये की छूट दी जा रही है. यहां ग्राहक HDFC बैंक क्रेडिट और डेबिट का कार्ड का इस्तेमाल कर 10 प्रतिशत अतिरिक्त कैशबैक का भी लाभ उठा सकते हैं. यानी ऑफर के बाद इसकी प्रभावी कीमत 53,900 रुपये हो जाएगी.
iPhone XR 128GB स्टोरेज की बात करें तो इसे 81,900 रुपये में लॉन्च किया गया था. ऐपल ने इसकी कीमत भी 17,000 रुपये तक घटाई है. ऐसे में इसे ग्राहक 64,900 रुपये की नई कीमत में खरीद सकते हैं. साथ ही HDFC ऑफर के बाद इसकी प्रभावी कीमत 58,400 रुपये हो जाएगी.
iPhone XR की कीमत में कटौती के साथ ही ऐपल भारतीय बाजार में अपनी पकड़ वापस से मजबूत करना चाह रहा है. iPhone XR की कीमत में कटौती के बाद अब इसका सीधा मुकाबला नए Samsung Galaxy S10e से रहेगा, जिसे 55,900 रुपये में सेल किया जा रहा है.