ई ओ ने हिंसक आवारा कुत्तों को पकड़वाने मे साध ली चुप्पी
कुतब अंसारी
जरवल ( बहराइच ) बीती रात को वैराकाजी मोहल्ले मे दर्जनों हिंसक आवारा कुत्तों का एक झुण्ड बकरियो के बाड़े मे धुस गया जहाँ पर अपने हमले मे पाँच बकरियो को मौत के घाट ही नोच-नोच कर उतार दिया।चार अन्य बकरियो को भी जगह-जगह घायल भी कर दिया जिनका भी बचना मुश्किल सा है।
जानकारी के मुताबिक
कस्बे के वैराकाजी मोहल्ला के रहने वाले रिजवान अहमद पुत्र सुल्तानी के घर के हाता मे बने बकरियो के बाड़े मे नौ बकरियां बंधी थी कि बीती देर रात्रि को जब लोग गहरी नींद मे थे तभी कस्बे के हिंसक हो चुके आवारा कुत्तों का एक बड़ा झुण्ड बकरियो के बाड़े तक बाउंड्री को पार कर पहुँच गए और बकरियो को नोचने लगे जिसमे पाँच बकरियो की मौत वही मौके पर हो गई चार बकरियो ने किसी तरह भागने का जब प्रयास किया तो उन्हे भी बुरी तरह नोच कर घायल कर दिया
जिनका उपचार चल रहा है।उक्त घटना मे बकरी पालक रिजवान अहमद का पचासों हजार रुपयों का नुकसान हो गया कस्बे मे हिंसक हो चुके आवारा कुत्तों को पकड़वाने के लिए जब अधिशाषी अधिकारी से बात की तो उन्होंने इस सम्बंध मे पूरी तरह चुप्पी ही साध ली।जिससे अब कस्बे का जनमानस काफी डरा सहमा हुआ है।जिस ओर निकाय प्रशासन को ध्यान देना चाहिए।