गांधी एवं शास्त्री का जीवन सामाजिक सदभाव और देश भक्ति के लिए समर्पित रहा: अरविंद 

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ. पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनायी गयी। डिस्कॉम मुख्यालय के कार्यालय प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

प्रबन्ध निदेशक अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यापर्ण कर पुष्प अर्पित किये। इस अवसर पर एसके पुरवार निदेशक(कार्मिक एवं प्रब.), एलके गुप्ता निदेशक (वित्त), मिथिलेश कुमार गुप्ता अधीक्षण अभियन्ता एवं स्टॉफ आफिसर, जमील अहमद खान अधीक्षण अभियन्ता (मुख्यालय) आदि अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को पुष्पांजलि अर्पित की।

गांधी जयंती के अवसर पर प्रबन्ध निदेशक ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जीवन सामाजिक सदभाव और देश भक्ति के लिए समर्पित रहा. उन्होंने भारत के उत्थान के लिए अथक प्रयास किये। उन्होंने कहा, हमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री के सिद्धान्तों का अनुसरण करना चाहिए। प्रबन्ध निदेशक ने कहा हम अपने परिवेश को स्वच्छ रखने में अपना योगदान करें। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विभाग उपभोक्ताओं के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि अधिकारी एवं कर्मचारी अपना कार्य पूरी दक्षता, पारदर्शिता, समयबद्धता और टीम भावना से करना सुनिश्चित करें, जिससे उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से निर्बाध गुणवत्तापरक बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करायी जा सके। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से निष्ठा से कार्य करने एवं राजस्व बढ़ाने हेतु आह्वान किया।    

इस अवसर पर धीरज सिन्हा मुख्य अभियन्ता (वाणिज्य), संजय गर्ग अधीक्षण अभियन्ता (एमएम), डीके शर्मा अधिशासी अभियन्ता, भारत भूषण अधिशासी अभियन्ता, मदनपाल सिंह अधिशासी अभियनता (मुख्यालय), अजय कुमार अधिशासी अभियन्ता, संजय मौर्य अवर अभियन्ता, केहर सिंह, राजीव आनन्द आदि कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संदीप पाण्डेय अधीक्षण अभियन्ता द्वारा किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें