संयुक्त अस्पताल को मिला एक और आर्थोपैडिक सर्जन

मनो चिकित्सक की भी तैनाती

 गाजियाबाद, 4 अप्रैल 2019। संजय नगर स्थित संयुक्त जिला अस्पताल में हड्डियों के आपरेशन के लिए वेटिंग नहीं होगी। दरअसल अस्पताल में एक और आर्थोपैडिक सर्जन की तैनाती की गई है। नए आर्थोपैडिक सर्जन के रूप डा. ज्ञान त्रिवेदी की बृहस्पतिवार को ज्वाइननिंग भी हो गई। अभी तक संयुक्त जिला अस्पताल में केवल एक ही आर्थोपैडिक सर्जन तैनात थे। सीएमएस होने के नाते उन पर अस्पताल प्रबंधन की भी जिम्मेदारी रहती है और वे अपने मरीजों को कम समय दे पाते हैं। नए सर्जन की तैनाती के बाद मरीजों को अब उपचार या फिर ऑपरेशन के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इसके अलावा बृहस्पतिवार को ही संयुक्त जिला अस्पताल में मनो चिकित्सक की भी ज्वानिंग हुई है। यानी अब मनोरोगियों को भी संयुक्त जिला अस्पताल में उपचार मिल सकेगा।

संयुक्त जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डा. नरेश बिज ने बताया कि उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एनके गुप्ता से एक आर्थोपैडिक सर्जन की मांग की थी। सीएमओ ने उनकी यह मांग पूरी करते हुए डासना में तैनात डा. ज्ञान त्रिवेदी (एमएस आर्थो) की तैनाती कर दी है। डा. बिज ने बताया कि बृहस्पतिवार को डा. ज्ञान त्रिवेदी ने ज्वाइन भी कर लिया है। डा. बिज खुद भी आर्थो में ही एमएस हैं लेकिन सीएमएस होने और प्रबंधन की जिम्मेदारी होने के चलते वे मरीजों को उतना समय नहीं दे पाते। एक और सर्जन की तैनाती से मरीजों को काफी राहत मिलेगी। सीएमएस ने बताया कि बृहस्पतिवार को ही अस्पताल में डा. प्रियंका (एमडी, मनो रोग) ने भी पदभार ग्रहण कर लिया है। अब अस्पताल में मनोरोगियों को उपचार मिलना शुरू हो गया है।