प्रतिभा सम्मान समारोह में मेधावी बच्चे हुए सम्मानित

भास्कर समाचार सेवा
जसवंतनगर/इटावा। जैन समाज के इतिहास में एक और अध्याय और जुड़ गया जब जैन समाज के 30 से भी ज्यादा हाईस्कूल व इंटर के मेधावी होनहारों का जैन समाज गौरव व युवा डीएसपी प्रयांक जैन ने प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रयांक ने कहा हमें अपने जीवन में जो भी प्राप्त करना हो उस लक्ष्य को केंद्रित कर बचपन से ही उसमें जुट जाना चाहिए। सारी अव्यवस्थाओं को दरकिनार कर लक्ष्य के प्रति अग्रसर रहना चाहिए और हमेशा कोशिश करना चाहिए क्योंकि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। कार्यक्रम के संयोजक आराध्य जैन ने बताया कार्यक्रम में शिक्षक अनीता जैन को लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान एवं डॉ रवि वर्धन जैन व राजकुमार जैन, एवं अभी हाल ही में बैंक मैनेजर पद पर नियुक्त हुए होनहार नितिन जैन को भी सम्मानित किया गया। प्रारंभ में शिवकांत जैन ने प्रयांक जैन की तारीफ करते हुए कहा आप जैसे समाज गौरव पर जैन समाज को बहुत गर्व है। कार्यक्रम में अमीर जैन, जयदीप जैन, कुणाल जैन, अतुल जैन, राजेश जैन, आशीष जैन, चेतन जैन, नितिन जैन, एकांश जैन, प्रखर जैन, सम्यक जैन आदि का सहयोग रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें